He made friendship by claiming to be a British citizen | ब्रिटेन का नागरिक बताकर की दोस्ती: फिर किया गोरखपुर की युवती को ब्लैकमेल, गिड़गिड़ाती रही, नहीं माने जालसाज, रोते हुए दी जान – Gorakhpur News


गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र की युवती ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से तंग आकर रोते हुए खुदकुशी कर ली थी। युवती के मोबाइल से कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं। जिससे हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं। पुलिस इस घटना को फ्रेंडशिप स्कैम मान रही है। इसी

.

ब्रिटेन का नागरिक बनकर की दोस्ती, भेजा आईकार्ड

युवती के मोबाइल में मिला आईकार्ड

युवती के मोबाइल में मिला आईकार्ड

युवती के मोबाइल से जो डिटेल मिले हैं। उसके अनुसार दो माह पहले सोशल मीडिया के जरिये एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। युवक ने खुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया था। कुछ दिनों की बातचीत में ही युवती उस पर भरोसा करने लगी थी। युवक ने एक आईकार्ड भी युवती को व्हाट्सएप पर भेजा था। जिसपर युवक की फोटो बनी है। पता ब्रिटेन लिखा है। यह सब दिखाकर विश्वास दिलाया। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर रुपये की मांग करने लगा।

कई नंबरों से युवती के पास आई है काॅल

ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई थी युवती

ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई थी युवती

युवक गोला की युवती से कई नंबरों से बात करता था। अक्सर इनकी बात व्हाट्सएप कॉल के जरिये होती थी। पहले चैटिंग और ऑडियो कॉल के बाद वह वीडियो कॉल पर बातचीत करने लगे। युवती के मोबाइल फोन में इसकी कॉल डिटेल मिली है। वहीं कुछ अन्य लोगों के फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस इनकी जांच कर रही है। कई बार युवती ने कोशिश की उनसे छुटकारा पाने की। इसके लिए कॉल रिसीव करना भी बंद कर दिया। लेकिन जालसाज नंबर बदल-बदल कर कॉल करते थे। फोन रिसीव नहीं होने पर वॉयस मैसेज कर वीडिया वायरल करने की धमकी देते थे।

युवती के पास कई नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आती थी। जिस युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई थी। उसने युवती का अश्लील वीडियो दूसरे युवकों को भेज दिया था। इसके बाद कई मोबाइल नंबरों से कॉल कर युवती को ब्लैकमेल किया जाने लगा। युवती ने अलग-अलग अकाउंट नंबर पर रुपये का भुगतान किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अंजुल चतुर्वेदी ने बताया- केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल का सीडीआर निकलवाया जा रहा है। जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये था पूरा मामला, इस तरह गिड़गिड़ाई मौत से पहले युवती

‘अम्मा! इन्होंने वीडियो बनाकर मुझे बहुत परेशान किया। मुझे न चाहते हुए भी ये सब करना पड़ रहा है। तुम अच्छे से रहना। आपको इस बारे में नहीं बताया, क्योंकि आप भी परेशान हो जातीं। मुझे माफ कर देना। वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले 2 लोगों ने जीना मुश्किल कर दिया है। मेरे नसीब में यही लिखा था। मैं बुरी तरह फंस गई हूं।’

गोरखपुर के गोला में यह वीडियो बनाकर 14 अगस्त की शाम एक युवती ने सुसाइड कर लिया। वारदात के समय उसकी मां दुकान पर थी। जब घर आई और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद खिड़की से झांककर देखा, तो बेटी की फंदे पर लटकी थी।

मां को समझ ही नहीं आया कि बेटी ने सुसाइड क्यों कर लिया? घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। मोबाइल की जांच की, तो उसमें मां के नाम का आखिरी वीडियो मैसेज मिला। युवती के पिता और भाई बाहर काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वो दोनों भी घर आ गए।

युवती की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन

युवती की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन

युवती के भाई की शिकायत पर गोला थाने में 16 अगस्त को अज्ञात जालसाजों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई। पुलिस ने युवती का मोबाइल कब्जे में लेकर अज्ञात नंबरों से कॉल करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

यह तस्वीर पीड़ित युवती की है, जिसने साइबर जालसाजों से तंग आकर सुसाइड कर लिया।

अब पूरा मामला पढ़िए…

गोला क्षेत्र में एक 22 साल की युवती अपनी मां के साथ रहती थी। उसकी मां कस्बे में ही छोटी-सी दुकान चलाती है। पिता जम्मू कश्मीर में कारपेंटर का काम करते हैं। दो बड़े भाई हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। वे भी पिता के साथ ही काम करते हैं।

14 अगस्त की शाम युवती ने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। रात करीब 9 बजे जब मां दुकान से घर पहुंची, तो देखा कि बेटी फंदे से लटकी थी। मां ने शोर मचाया, तो आस-पास के लोग वहां पहुंचे। सूचना पर गोला थाने की पुलिस भी पहुंची। 15 अगस्त को पोस्टमॉर्टम के बाद शाम को युवती की लाश एम्बुलेंस से घर लाई गई।

युवती के मोबाइल से मिले वीडियो

गोला थाने की पुलिस कर रही जांच

गोला थाने की पुलिस कर रही जांच

युवती की मौत के बाद उसके बड़े भाई ने गोला थाने में शिकायत दी है। उसने कहा- मेरी बहन के मोबाइल से जानकारी मिली है कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई थी। उसे अलग-अलग नंबरों धमकी देकर पैसा मांगा जा रहा था। नहीं देने पर एडिटेड अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी।

बहन ने 60 हजार से अधिक रुपए भी जालसाजों के खाते में भेजे थे। इसका साक्ष्य भी बहन के मोबाइल में है। किसी भी हाल में मेरी बहन और परिवार के लोगों को न्याय दिलाया जाए।

युवती के सुसाइड की सूचना के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए।

युवती के मोबाइल में बातचीत का ऑडियो भी सामने आया

युवती के मोबाइल में बातचीत के कई ऑडियो मिले हैं। इनमें अलग-अलग व्यक्ति युवती से बात कर रहे हैं। वो युवती को आधे घंटे में पैसे इंतजाम करने की धमकी दे रहे हैं। जबकि, युवती गिड़गिड़ाते हुए और समय मांग रही है।

लेकिन जालसाज उसे और समय न देकर आधे घंटे में पैसे भेजने के लिए कह रहे हैं। पैसे नहीं भेजने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। यह ऑडियो मिलने के बाद घरवाले भी उनके बारे में जानना चाह रहे हैं, जिनकी वजह से युवती ने सुसाइड किया।

वीडियो कॉल पर विश्वास में लेकर दिया धोखाऑडियो में युवती कह रही है- मैं तुम पर विश्वास करती रही। मुझसे कहते थे कि मैं तुम्हारा हसबैंड हूं, तुम मेरी वाइफ हो। इसलिए मुझे भी विश्वास होता चला गया। जो कुछ फोन पर कहते गए, वो करती गई। तुम मेरा वीडियो बना रहे थे। ये मुझे जरा भी पता नहीं चला। तुमने वीडियो भी बनाया और उसे दूसरे युवक को भी भेज दिया। अब वह भी कॉल कर पैसे मांग रहा है।

गोला क्षेत्र में युवती के गमगीन हाल में बैठे परिजन। भाई ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

मरने के बाद भी जालसाज कर रहे थे कॉल15 अगस्त की रात जब लोग कमरे के अंदर गए, तब युवती फंदे से लटकी थी। लेकिन, उसके मोबाइल पर लगातार वॉट्सऐप कॉल आ रही थी। परिवारवालों ने काल रिसीव की। तब उधर से जालसाज ने बोला- मेरा फोन क्यों नहीं उठा रही हो? भूल गई तुमसे क्या करने के लिए कहा था? इधर से परिवार के लोगों ने बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है। तब जालसाज ने कॉल काट दिया।

युवती के मोबाइल में मिली एडिट की गई फोटो युवती की फ्रेंड ने बताया- मेरी दोस्त के सुसाइड करने के बाद उसके मोबाइल में कई AI से एनिमेटेड अश्लील फोटो भेजी गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *