Student hanged herself in Hathras | हाथरस में छात्रा ने फांसी लगाई: मां से कहासुनी के बाद की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा – Hathras News
हाथरस4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाथरस के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव गीगला में एक दुखद घटना सामने आई। यहां एक 22 वर्षीय बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुर्गेश उर्फ नंदिनी सादाबाद क्षेत्र के कुरसंडा स्थित डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा थी। परिवार के लोगों के मुताबिक वह पिछले दो साल से लगातार फेल हो रही थी। रविवार को इसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे टोका।
इस पर मां-बेटी में कहासुनी हो गई। विवाद के बाद नंदिनी ने घर के एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली। यह घटना रविवार की शाम 4 बजे के लगभग हुई। परिवार के लोगों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पांच भाई-बहनों में नंदिनी सबसे छोटी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।