The businessman said – the partner cheated and left the family on the road | व्यापारी बोला- पार्टनर धोखेबाज, परिवार सड़क पर ला दिया: प्रेस कान्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांगी मदद, कहा – धमकी मिल रहीं – Meerut News


मेरठ में एक व्यापारी ने अपने पार्टनर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। रविवार को व्यापारी ने प्रेस कान्फ्रेंस की और पूरे मामले से पर्दा उठाया। व्यापारी का कहना है कि कर्जा ना चुकाने के कारण बैंक

.

होटल नवीन में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते विनोद कश्यप व उनके भाई।

होटल नवीन में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते विनोद कश्यप व उनके भाई।

एक नजर डालते हैं पूरे मामले पर

आबूलेन स्थित होटल नवीन में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए लालकुर्ती कसेरूखेड़ा निवासी विनोद कश्यप ने बताया कि उन्होंने व खैरनगर में रहने वाले उनके भाई राजेश कश्यप व सतीश उर्फ डिम्पी ने वर्ष 2015 में लाला का बाजार निवासी विकास शर्मा उर्फ विकास चौबे के साथ मिलकर तकरीबन 1.25 करोड़ रुपये में खैरनगर में 300 गज का प्लॉट खरीदा। तय हुआ कि काम्पलैक्स तैयार होने के बाद दुकान का जो पैसा आएगा वह दो हिस्सों में बट जाएगा। विकास ने शातिर दिमाग लगाकर उस जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया। इसके बाद काम्पलैक्स का काम शुरु हो गया।

कई संपत्ति बेचकर लगाया रुपया

विनोद ने बताया कि कॉम्पलैक्स में उन्होंने अपनी कई संपत्ति बेचकर व गिरवी रखकर रुपया लगाया था। 60 लाख में खैरनगर का पुश्तैनी मकान बेचकर जमीन खरीदने के लिए पैसा डाला। इसके बाद निर्माण कार्य के लिए अपनी प्यारे लाल मार्किट खैरनगर की संपत्ति पर 56 लाख का लोन लिया।

इसी काम्पलेक्स को लेकर विवाद है, जिस पर विनोद कश्यप के भाई डिम्पी का नंबर लिखा है।

इसी काम्पलेक्स को लेकर विवाद है, जिस पर विनोद कश्यप के भाई डिम्पी का नंबर लिखा है।

इसके बाद उन्होंने कसेरूखेड़ा का अपना मकान भी 70 लाख रुपये में बेच दिया और वह पैसा भी काम्पलैक्स में लगा दिया। वर्तमान में उनके दोनों भाई राजेश व सतीश उर्फ डिम्पी फूलबाग कालोनी में किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं जबकि वह खुद कसेरूखेड़ा में ही किराए के मकान में रह रहे हैं।

विवाद की ऐसे हुई शुरुआत

विनोद कश्यप ने बताया कि दुकानें तैयार होने के बाद कुछ दुकानों में किरायेदार रखकर उन्होंने किराया वसूलना शुरु कर दिया। वर्ष 2023 में विकास शर्मा उर्फ विकास चौबे किराया मांगने लगा। विवाद बढ़ता चला गया और उसने पुराने किरायेदार निकालकर अपने नये किरायेदार रख दिए। अब जब उन्होंने विकास से किराये में हिस्सा मांगा तो उसने मना कर दिया।

4 करोड़ लगाकर भी बाहर किया

विनोद ने बताया कि वह 300 गज जमीन पर बने इस कॉम्पलैक्स में तकरीबन 4 करोड़ रुपया लगा चुके हैं। इसमें उन 22 लोगों का रुपया भी शामिल हैं जिन्होंने काम्पलैक्स में दुकानें खरीदने के लिए रकम जमा करा दी थी। अब वह लोग अपनी दुकानें मांग रहे हैं लेकिन विकास की नीयत खराब हो गई है।

पुलिस की ओर से नहीं मिली मदद

विनोद का कहना है कि आरोपी विकास का थानों में प्रभाव है। 31 जुलाई को बैंक ने लोन की किश्त जमा ना होने के कारण उनके मकान पर अपनी सील लगा दी। वह परेशान होकर थाना देहलीगेट पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई करने के बजाए विकास की सुनी। विकास का प्रभाव इतना है कि उसने पुलिस के सामने ही उन्हें धमकी तक दे दी।

विकास ने कहा – सुबूत दें विनोद कश्यप

इस मामले में विकास चौबे ने कहा कि उनका विनोद कश्यप से कोई लेना देना नहीं है। विनोद जो आरोप लगा रहे हैं, उनसे जुड़े साक्ष्य पुलिस के सामने पेश करे। अगर वास्तव में विनोद का कुछ निकलता है तो वह उन्हें सौंप देंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *