The road from Betiyahata to Firaq Chowk will be one way | बेतियाहाता से फिराक चौक रास्ता होगा वन वे: एम्बुलेंस को छूट, ई रिक्शा व ऑटो चालक दिन में रहेंगे बैन, पहले होगा ट्रायल – Gorakhpur News


शहरवासियों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने नई योजना तैयार की है। इसी कड़ी में बेतियाहाता से फिराक चौक तक के रास्ते को वन-वे बनाने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से यातायात सुगम होगा और

.

जाम से छुटकारा दिलाने के लिए योजना तैयार कर रही नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस

जाम से छुटकारा दिलाने के लिए योजना तैयार कर रही नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस

अब ऐसे चलेगी गाड़ियां

योजना के मुताबिक इस मार्ग पर अब केवल बेतियाहाता से फिराक चौक की ओर जाने वाले वाहनों को ही अनुमति होगी। अगर किसी को फिराक चौक से बेतियाहाता की ओर आना है तो उसे एडीजी आवास के सामने वाले तिराहे से होकर बेतियाहाता पहुंचना होगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क पर रोजाना बड़ी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहन गुजरते हैं। साथ ही सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होने से अक्सर जाम लग जाता है। वन-वे लागू होने के बाद यहां से गुजरना आसान हो जाएगा।

किन्हें मिलेगी छूट, किन पर होगा प्रतिबंध

एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि वन-वे व्यवस्था में एंबुलेंस और मरीज लेकर आने वाले वाहनों को छूट दी जाएगी। वहीं, ई-रिक्शा, ऑटो और अन्य कॉमर्शियल वाहनों पर दिन में प्रतिबंध रहेगा।

वन-वे लागू करने से पहले इस व्यवस्था को कुछ समय के लिए ट्रायल पर लागू किया जाएगा। इस दौरान लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। अगर प्रयोग सफल रहा तो नगर निगम की ओर से वहां बोर्ड लगवाए जाएंगे, ताकि लोगों को स्पष्ट जानकारी मिल सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *