Two youths who went to buy sweets for Janmashtami died | जन्माष्टमी के लिए मिठाई लेने गए दो युवकों की मौत: जौनपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरे तीन दोस्त, दो ने मौके पर दम तोड़ा; एक घायल – Zafrabad News
विवेक सिंह | जफराबाद, जौनपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जफराबाद के लाइनबाजार स्थित बेलवां रामसागर गांव में जन्माष्टमी के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रसाद के लिए मिठाई लेने गए तीन दोस्तों में से दो की ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर मौत हो गई।
मृतक शुभम कुमार (22) और जय सिंह गौतम (22) दोनों स्नातक के छात्र थे। वे गांव के काश्तकार अनुज कुमार की जमीन पर बंटाई पर खेती भी करते थे। साथ ही नौकरी की तैयारी में भी जुटे थे।

गांव में जन्माष्टमी की पूजा चल रही थी। शुभम, जय सिंह और उनका दोस्त दीपक प्रसाद के लिए मिठाई लेने गए। वापस लौटते समय तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली से गिर गए। शुभम और जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक को चोटें आईं, लेकिन वह बच गया।
मौत की खबर सुनते ही शुभम की मां किरन देवी और उनके भाई-बहन बेसुध हो गए। जय सिंह की मां मंतरा देवी, उनके दो भाई और तीन बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दो युवकों की अकाल मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग पीड़ित परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं।