Bus conductor got into an argument with a parking attendant, watch the video | पार्किंग कर्मचारी से उलझा बस कंडक्टर, देखिए Video: रोकने पर बोला- खूब बनाइए वीडियो, रोड पर भर रहा था सवारी – Gorakhpur News


कचहरी बस स्टेशन का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें बसों की पार्किंग व्यवस्था देखने वाले कर्मचारी दिनेश मिश्रा मऊ डिपो की एक बस को नियम तोड़ते हुए रोकते दिखाई दे रहे हैं।

.

कर्मचारी द्वारा कंडक्टर पर सड़क पर बस रोककर सवारी भरने का आरोप

कर्मचारी द्वारा कंडक्टर पर सड़क पर बस रोककर सवारी भरने का आरोप

यह घटना सोमवार की है। जानकारी के मुताबिक मऊ डिपो की बस (UP78JT7895) कचहरी बस स्टेशन पर पहुंची, लेकिन प्लेटफार्म पर गाड़ी खड़ी करने के बजाय रोड पर ही सवारी भरने लगी। कर्मचारी दिनेश मिश्रा ने बस को प्लेटफार्म पर ले जाकर इन-आउट कराने के लिए कहा, ताकि रोड पर जाम की स्थिति न बने।

करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि दिनेश मिश्रा बार-बार कंडक्टर को गाड़ी हटाने के लिए कहते हैं। लेकिन कंडक्टर मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि “सवारी कम है, कोटा पूरा कर लेने दीजिए…हम लड़ाई नहीं करेंगे, खूब बनाइए वीडियो”। इसके बाद भी बस स्टाफ प्लेटफार्म पर गाड़ी नहीं ले जाता और कुछ यात्रियों को चढ़ाकर आगे बढ़ जाता है।

वहीं 13 अगस्त को हुई आरटीए की बैठक में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने साफ निर्देश दिए थे कि स्टेशन के बाहर बसें खड़ी मिलने पर संबंधित बस और चालक के खिलाफ एफआईआर और चालान की कार्रवाई की जाए।

आरटीए बैठक के बाद आरएम ने सभी कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए थे कि डिपो के बाहर किसी भी हाल में गाड़ियां खड़ी नहीं होंगी। हर बस को प्लेटफार्म से इन-आउट कराने के बाद ही छोड़ा जाएगा और आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।

इस घटना के सामने आने के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि नियमों और आदेशों की लगातार अनदेखी करने वाले बस परिचालकों के खिलाफ विभाग कितनी सख्ती से कार्रवाई करेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *