Fire broke out in a hotel in Agra due to AC compressor explosion | आगरा में होटल में एसी कंप्रेशर फटने से लगी आग: तेज धमाके के साथ फटा कंप्रेशर, जान बचाने को होटल से बाहर भागे लोग – Agra News


छीपीटोला में होटल डीसी विलास में आग लग गई।

आगरा के थाना रकाबगंज अंतर्गत छीपीटोला में देर रात को होटल डीसी विलास में एयरकंडीशन का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। होटल से आग की लपटें उठनी लगी। अफरा तफरी मच गई। लोग जान बचाने को होटल से बाहर भागे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 45 मिनट बाद आग पर

.

करीब 45 मिनट तक आग की लपटें उठती रहीं।

करीब 45 मिनट तक आग की लपटें उठती रहीं।

हादसा देर रात करीब 1 बजे हुआ। लोगों ने बताया कि होटल की तीसरी मंजिल पर एसी का कंप्रेशर तेज धमाके के साथ फटा। ऐसा लगा कि कोई ब्लास्ट हुआ है। इसके साथ ही एसी में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर होटल में रुके लोग बाहर निकल आए।

देखा तो आग की लपटें उठ रही थी। इससे होटल में अफरा तफरी मच गई। लोग बचने के लिए होटल से बाहर भागे। होटल के बाहर भी लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आ गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। होटल का सामान जल गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *