Homeguard committed suicide in Basti | बस्ती में होमगार्ड ने की आत्महत्या: यातायात विभाग में तैनात जवान ने घर में लगाया फंदा, तीन बच्चों का था पिता – Rudhauli (Basti) News


सत्यप्रकाशबरनवाल | रूधौली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
परिवार में मचा कोहराम। - Dainik Bhaskar

परिवार में मचा कोहराम।

बस्ती के रुधौली नगर पंचायत के बालेश्वरी नगर वार्ड में एक होमगार्ड जवान ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दिलीप कुमार के रूप में हुई है, जो सीताराम के पुत्र थे।

दिलीप कुमार पिछले ढाई वर्षों से बस्ती जनपद के यातायात विभाग में तैनात थे। कल शाम को ड्यूटी के बाद वह घर लौटे और खाना खाकर सो गए। सुबह परिजनों को उनकी मृत्यु की जानकारी मिली।

परिजनों ने 112 पर रुधौली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुटी है। फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटा रही है।

मृतक के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। वार्ड के सभासद और भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत सोनी ने परिवार को सांत्वना दी। नए तहसीलदार नीरज सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की। इस मौके पर उपनिरीक्षक एजाज अहमद,सिपाही राजू यादव, अंकित राय, होमगार्ड कंपनी कमांडर संजय चौधरी, श्रीकेश, आदि लोग मौजूद रहे.

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *