Smuggler arrested with 90 grams of smack | 90 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: मुख्य आरोपी अब तक गिरफ्त से दूर, पुलिस की तलाश जारी – Bareilly News
बरेली के दातागंज-फतेहगंज पूर्वी मार्ग पर पुलिस को बड़ी सफलता तो हाथ लगी, लेकिन असली नशा कारोबारी अब भी फरार है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक आरोपी को 90 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में असली सौदागर का नाम बताया, मग
.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस हरकत में
एसआई अलीशेर खां पुलिस टीम के साथ नवादा मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से खबर मिली कि बनखंडी पुलिया पर एक शख्स नशीला पदार्थ लेकर खड़ा है और बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां सुरमई रंग की टी-शर्ट पहना एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की लेकिन फुर्ती से घेराबंदी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान और बरामद स्मैक
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम इस्लाम (45 वर्ष), निवासी मोहल्ला बाबर नगर, कस्बा मीरगंज बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 90 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस्लाम ने मौके पर ही कबूल कर लिया कि वह नशीला पदार्थ बेचने आया था। एसआई अलीशेर खां ने तुरंत इसकी सूचना सीओ तिलहर और इंस्पेक्टर जैतीपुर को दी।
पुलिस को असली सौदागर का नाम मिला
पूछताछ में इस्लाम ने पुलिस को बताया कि यह स्मैक उसे हल्दी खुर्द, मीरगंज निवासी सददाम ने बेचने को दी थी। पुलिस ने इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। लेकिन नशीले पदार्थों का असली सौदागर सददाम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पहले भी जा चुका है जेल
जानकारी के मुताबिक फरार चल रहा सददाम कोई नया खिलाड़ी नहीं है। वह पहले भी नशे से जुड़े एक अन्य मामले में जेल जा चुका है। इसके बावजूद वह फिर से इसी धंधे में सक्रिय है।