Solution day organized in Kasganj | कासगंज में समाधान दिवस का आयोजन: डीएम-एसपी ने सुनीं दो दर्जन से अधिक शिकायतें, मौके पर समाधान का निर्देश – Kasganj News


अमित यादव | कासगंज2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कासगंज। तहसील कासगंज में सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन डीएम प्रणय सिंह और एसपी अंकिता शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समाधान की प्रक्रिया शुरू की गई।

समाधान दिवस हर सप्ताह शनिवार को आयोजित होता है, लेकिन इस बार अवकाश होने के कारण इसे सोमवार को आयोजित किया गया। सुबह से ही फरियादी तहसील परिसर में पहुंचने लगे थे।डीएम और एसपी ने बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो प्रार्थना पत्र मौके पर निस्तारित हो सकते हैं, उन्हें तत्काल हल करें। वहीं जिन मामलों का तुरंत निस्तारण संभव नहीं है, उन्हें तय समय सीमा में निपटाकर पीड़ितों को अवगत कराने के आदेश दिए।

शासन की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम

अधिकारियों ने बताया कि समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। इसमें कोशिश रहती है कि अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन मामलों का निस्तारण किया गया है, उनकी वास्तविकता जांचने के लिए टीम बनाकर निगरानी कराई जाएगी।

दो दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र आए

आज के समाधान दिवस में दो दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र आए। इनमें राजस्व, बिजली, बैंक और पैमाइश से संबंधित मामले प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *