Troubled by her husband, the wife committed suicide | पति से परेशान होकर पत्नी ने की आत्महत्या: मायके वालों का आरोप- पति करता था प्रताड़ित, 7 साल पहले हुई थी शादी – Etah News


नंद कुमार | एटा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के कैला गांव में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अनुपम के रूप में हुई है। उसकी शादी 2018 में सुरेंद्र के साथ हुई थी।

मृतका की मां मुन्नी देवी ने बताया कि एक दिन पहले बेटी का फोन आया था। उन्होंने दामाद से बात की तो उसने कहा कि तू अपना चेहरा मत दिखाना, आत्महत्या कर लेना। मां का आरोप है कि दामाद बेटी को कामचोर कहता था और रोज प्रताड़ित करता था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष ने पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *