A young man died after being hit by a Shatabdi train | शताब्दी से कटकर युवक की मौत: रेलवे ट्रैक पार करते समय चपेट में आया, एक घर से दूसरे में जा रहा था – Unnao News


उन्नावकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई।

उन्नाव के लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर मंगलवार को एक हादसा हुआ। दही थाना क्षेत्र के उम्मीदों का शहर निवासी सुरेंद्र (22) शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुरेंद्र पुत्र भगवानदीन मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे के समय वह उम्मीदों का शहर से बाबूगंज स्थित अपने दूसरे घर जा रहा था। रेलमार्ग पार करते समय लखनऊ से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी।

घटना की जानकारी देते परिजन।

घटना की जानकारी देते परिजन।

दही थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सात भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई मुकेश (40), राकेश (38), दिनेश (32), कल (30), वीरेंद्र सैनी (28) और स्वर्गीय राजेंद्र (26) हैं। सभी भाइयों में केवल वीरेंद्र सैनी की शादी हुई है।

हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। मां लक्ष्मी बार-बार बेहोश हो रही हैं। सुरेंद्र अविवाहित था और परिवार की जिम्मेदारियों में अहम भूमिका निभा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *