Dispute between two parties regarding installation of door in Kosikala | कोसीकलां में दरवाजा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद: पुलिस ने पथराव में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल , डंडा-बोतल और ईंट बरामद – Mathura News
राकेश पचौरी | मथुराकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा के कोसीकलां में मीट गली मोहल्ला नाडूवास नकाशा में दरवाजा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। प्रथम पक्ष से शाहिद (47) और लाल बाबू (36) को गिरफ्तार किया गया। दूसरे पक्ष से राजू (36), फैजान (20), महफूज (60), शारिक (20), आदिल (19) और रिहान (19) को पकड़ा गया।
पुलिस ने मौके से दो डंडे, एक कांच की बोतल और एक ईंट बरामद की। थाना कोसीकलां में मुकदमा अपराध संख्या 504/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों पर धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/125/131 बीएनएस 2023 व 7 सीएलए एक्ट लगाया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान न्यायालय को भेज दिया है। पुलिस के अनुसार समय रहते कार्रवाई की गई, जिससे स्थिति बिगड़ने से बच गई। पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।