Divisional commissioner inspected B-PACS center in Banda | बांदा में मंडलायुक्त ने बी-पैक्स केंद्र का किया निरीक्षण: कर्मचारी गायब, खाद वितरण में अनियमितता का आरोप – Banda News
शिवम तिवारी | बांदा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांदा में मंडलायुक्त अजीत कुमार ने तीन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बी-पैक्स केंद्र मुरवल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और यूपी कॉपरेटिव फेडरेशन का दौरा किया। बी-पैक्स केंद्र मुरवल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर सभी कर्मचारी गैरहाजिर थे। केंद्र का रास्ता कीचड़ से भरा और गंदा था।
किसानों ने बताया कि केंद्र प्रभारी गोदाम में खाद होने के बावजूद बगेहटा उपकेंद्र से वितरण करा रहे हैं। मंडलायुक्त ने सहायक निबंधक और सहायक आयुक्त को मुरवल केंद्र से ही खाद वितरण करने के आदेश दिए।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुरवल में डॉ. अंजली मिश्रा मौजूद मिलीं। लेकिन केंद्र के बाहर कूड़े का ढेर और कीचड़ युक्त मार्ग था। मंडलायुक्त ने खंड विकास अधिकारी बबेरू को रास्ता ठीक करने और सफाई कराने का निर्देश दिया।
यूपी कॉपरेटिव फेडरेशन में किसानों की लंबी कतार देखी गई। सर्वर डाउन होने से खाद वितरण रुका हुआ था। मंडलायुक्त ने क्षेत्रीय प्रबंधक को तकनीकी समस्या तुरंत हल करने और सभी किसानों को खाद वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों और आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।