Kidnapped brother to fulfill expensive hobbies | महंगे शौक पूरे करने के लिए किया भाई का अपहरण: फंसने के डर से तड़पा-तड़पा कर हत्या, मासूम कहता रहा- मुझे मत मारो – Bareilly News


बरेली में सोमवार को एक युवक ने अपने ही ममेरे भाई का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी। 10 साल का मासूम बार-बार रहम की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपी को जरा भी तरस नहीं आया। वसीम नाम के जिस युवक ने अपने मामा के 10 साल के बेटे का महंगे शौक की खातिर अपहरण किया, उ

.

यही आरोपी है जिसने अपने ममेरे भाई को मार डाला

यही आरोपी है जिसने अपने ममेरे भाई को मार डाला

फिरौती का मैसेज

आरोपी वसीम ने अपने मामा को अंजान नंबर से वॉट्सऐप मैसेज किया – “लौंडा मिल जाएगा, 10 लाख रुपये लेकर बड़े बेटे को पश्चिम के जंगल में भेजो।” पुलिस ने उस नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो आरोपी पकड़ में आ गया। पुलिस ने जब उसे दबोचा तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव खून से लथपथ बरामद हो गया। मौके से ब्लेड भी मिला।

पिज्जा खिलाने के बहाने ले गया था

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने मामा सखावत नबी के 10 साल के बेटे आहिल को घर के बाहर खेलते देख बहाने से साथ ले गया। उसने आहिल को पिज्जा खिलाने का झांसा दिया। काफी देर तक उसे घुमाने के बाद ब्लेड से उसका गला रेत दिया। इस दौरान आहिल लगातार रोता रहा और कहता रहा- “भैया मुझे मत मारो।” वह चीख रहा था लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था। वसीम को अपने ही ममेरे भाई पर जरा भी तरस नहीं आया और उसने बड़ी बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया।

यही आहिल है जिसकी हत्या की गई

यही आहिल है जिसकी हत्या की गई

पढ़ाई में कमजोर, शौक में बड़े सपने

आरोपी वसीम ने बताया कि उसने सिर्फ तीसरी तक पढ़ाई की है। कुछ समय अहमदाबाद में काम किया, लेकिन फिलहाल बेरोजगार था। आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मामा अक्सर उसे जेब खर्च देते रहते थे। उसे लगा कि इस बार मामा से मोटी रकम ऐंठ लेता हूं। इसी के चलते उसने अपने ममेरे भाई का ही अपहरण कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि एक भाई ने महंगे शौक पूरे करने के लिए अपने ही भाई को मार डाला।

ऐसे हुआ खुलासा

गांव टिटौली में बाइक रिपेयरिंग का काम करने वाले सखावत नबी का बेटा आहिल 17 अगस्त की शाम 5 बजे से घर के बाहर खेल रहा था। देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार ने तलाश शुरू की और पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच आरोपी वसीम भी परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश करता रहा। उसी दौरान सखावत के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से 10 लाख की फिरौती का मैसेज आया।

सीसीटीवी से हुई पहचान

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक आहिल को ले जाते दिखा। यह युवक वसीम ही निकला। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक 17 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे गुमशुदगी दर्ज होने के बाद टीम ने जांच शुरू की। कुछ ही घंटों में आरोपी पकड़ा गया और उसने जुर्म कबूल कर लिया।

ब्लेड से गला रेतकर हत्या

वसीम ने कबूल किया कि उसने पैसों के लालच में आहिल का अपहरण किया। जैसे ही उसे पता चला कि मामा ने पुलिस को सूचना दे दी है, पकड़े जाने के डर से उसने ब्लेड से आहिल का गला रेतकर हत्या कर दी। शव को ग्राम विक्रमपुर थाना शाही के जंगल में तिल के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने शव और ब्लेड बरामद कर लिया।

पुलिस पर फायरिंग, पैरों में लगी गोली

बरामदगी के लिए पुलिस जब वसीम को मौके पर लेकर गई तो उसने झाड़ियों में खड़ी बाइक के बैग से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दोनों पैरों में लगी और वह गिर पड़ा। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से बाइक और हथियार बरामद कर लिए गए।

SSP अनुराग आर्य का बयान

SSP अनुराग आर्य ने कहा – “यह घटना बेहद दिल दहला देने वाली है। आरोपी ने पैसों के लालच में अपने ही ममेरे भाई का अपहरण किया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बेहद तेजी से काम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल बाइक, हथियार और ब्लेड बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा।

कैसे बनाया प्लान?

  • वसीम को महंगी बाइक, आईफोन और ब्रांडेड कपड़ों का शौक था।
  • बेरोजगार था, मामा से अक्सर पैसे लेता रहता था।
  • सोचा इस बार मामा से 10 लाख रुपये ऐंठ लूँगा।
  • इसी के लिए ममेरे भाई आहिल को पिज्जा खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया।

कैसे मांगी फिरौती?

  • सखावत नबी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप मैसेज भेजा।
  • लिखा – “लौंडा मिल जाएगा, 10 लाख लेकर बड़े बेटे को पश्चिम के जंगल भेजो।”
  • रकम मिलने के बाद महंगी बाइक और आईफोन खरीदने की योजना थी।

कैसे हुआ खुलासा?

  • बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस ने उसी रात दर्ज की।
  • आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
  • फुटेज में वसीम बच्चे को बाइक पर ले जाते हुए दिखा।
  • पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात 1 बजे वसीम को दबोच लिया।

कब और कहां मिली लाश?

  • पूछताछ में वसीम ने हत्या कबूल की।
  • बताया कि पकड़े जाने के डर से उसने ब्लेड से गला रेत दिया।
  • शव विक्रमपुर गांव के तिल के खेत में छिपाया था।
  • पुलिस ने खून से लथपथ शव और हत्या में इस्तेमाल ब्लेड बरामद किया।

गिरफ्तारी कैसे हुई?

  • बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी को मौके पर लेकर गई।
  • वसीम ने झाड़ियों से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया।
  • जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैरों में लगी।
  • घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *