The villagers remained gathered at the gate of Asian Fertilizer | एशियन फर्टिलाइजर के गेट पर जमे रहे गांव के लोग: पहले दिन नहीं शुरू हो सकी जांच; रात में प्लांट चालू करने का आरोप – Gorakhpur News


गोरखपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री में मंगलवार को जांच शुरू नहीं हो पायी है। वहां के लोग इंतजार करते रहे। - Dainik Bhaskar

एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री में मंगलवार को जांच शुरू नहीं हो पायी है। वहां के लोग इंतजार करते रहे।

गोरखपुर के सरदारनगर क्षेत्र में एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री के गेट पर ग्रामीण पूरे दिन मौजूद रहे। यह संभावना जतायी जा रही थी कि जांच टीम एशियन फर्टिलाइजर पहुंचेगी और जांच करेगी। टीम के आने की संभावना को देखते हुए ग्रामीण गेट पर जमे रहे। उनका कहना था कि



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *