12.70 lakhs were cheated on the pretext of giving a job | नौकरी का झांसा देकर 12.70 लाख की ठगी: संभल में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार, दो युवकों को दिया था झूठा वादा – Sambhal News
सनी गुप्ता, संभलकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

संभल की चंदौसी पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक पुजारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चंद्रभान शर्मा चंदौसी के एक मंदिर में पुजारी था।
चंद्रभान शर्मा और उसके साथी अनुभव शर्मा ने बदायूं के रामनगर रौदपुर निवासी अमित चौधरी से दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.70 लाख रुपये लिए। अमित की मुलाकात अनुभव शर्मा के जरिए चंद्रभान से हुई। दोनों ने 12 लाख रुपये में नौकरी लगवाने का वादा किया।
अमित ने अनुभव के खाते में 1.50 लाख और चंद्रभान को 4.20 लाख रुपये ट्रांसफर किए। आरोपियों ने 28 मार्च 2023 को अमित को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल बुलाया। अगले दिन उसे मेडिकल सर्टिफिकेट दिया। 20 जुलाई 2023 को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर स्टाफ सलेक्शन बोर्ड दिल्ली भेजा। वहां जाकर पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है।
इसी तरह चंद्रभान ने अमित के गांव के ही अमित कुमार सिंह से आयकर विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख रुपये ठगे। पीड़ितों के पास आरोपियों को दिए गए पैसों का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड, कॉल रिकॉर्डिंग और फोटो मौजूद हैं।
एसपी कृष्ण बिश्नोई के अनुसार नौकरी लगाने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। चंदौसी पुलिस ने चंद्रभान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 8:30 लख रुपए लेकर दिल्ली पुलिस में फर्जी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की थी।