Dispute over occupation of public land | सार्वजनिक जमीन पर कब्जे का विवाद: पूर्व प्रधान समेत 6 लोगों पर आरोप, सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम से की मुलाकात – Jaunpur News
अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की।
जौनपुर के लालदरवाजा स्थित मोहल्ला नमाजगांह में सार्वजनिक भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। यह जमीन पिछले 20 सालों से स्थानीय लोगों द्वारा सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए उपयोग की जा रही है।
बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले भी इस आबादी भूमि पर कब्जे का प्रयास किया गया था। तब थानाध्यक्ष सरायख्वाजा और राजस्व अधिकारी ने हस्तक्षेप कर भूमि को सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए चिन्हित किया था।

सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की।

सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की।
अब लालचन्द प्रजापति, पूर्व प्रधान देवानन्द मौर्य, सुरेश मौर्य सहित 4-6 लोग इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इन लोगों ने जमीन की खुदाई शुरू कर दी थी। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद खुदाई रोकी गई।
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि ये लोग जबरदस्ती कब्जा कर जमीन को बेचने की धमकी दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह भूमि शादी-विवाह जैसे सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल की जाती है। वे इस अवैध कब्जे का विरोध कर रहे हैं। प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।