Panchayat assistants in Hamirpur refused to do crop survey | हमीरपुर में पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे से किया इनकार: डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- पंचायत के काम में ही व्यस्त रहते हैं – Hamirpur News
सैयद रिजवान अली | हमीरपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हमीरपुर में पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे का काम करने से मना कर दिया है। बुधवार को जिले भर से एकत्र हुए पंचायत सहायकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सहायकों का कहना है कि उनके पास पहले से ही कई जिम्मेदारियां हैं। वे आय, वृद्धा पेंशन, जाति, निवास प्रमाण पत्र, जियो टैगिंग और आयुष्मान कार्ड जैसे कामों को देखते हैं। उन्हें सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्यालय में रहना होता है। इसके अलावा आवास सर्वे भी कराना पड़ता है।

पंचायत सहायकों ने कहा कि क्रॉप सर्वे राजस्व विभाग का काम है। यह अतिरिक्त कार्यभार उन पर नहीं थोपा जाना चाहिए। टीम में महिला सहायक भी हैं, जिनकी खेतों में जाकर काम करने की स्थिति में सुरक्षा चिंता भी है।

मंजीत राजपूत और बिना यादव सहित अन्य पंचायत सहायकों ने बताया कि उनकी नियुक्ति पंचायती राज कार्यों के लिए हुई है। उनका मुख्य काम पंचायत सचिवालय का संचालन है। क्रॉप सर्वे के लिए खेतों में जाना होगा। जिससे सचिवालय का काम प्रभावित होगा। सहायकों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे इस अतिरिक्त काम को करने में असमर्थ हैं और जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी करेंगे।