Rivalry in the Pradhani election caused a dispute in Bareilly | बरेली में प्रधानी चुनाव की रंजिश ने कराया विवाद: वक्त रहते पुलिस ने संभाली स्थिति, आला हजरत उर्स के दौरान चादर जुलूस में दो पक्ष आमने-सामने – Bareilly News
खजुरिया जुल्फिकार में चादरों का जुलुस निकलते हुए
बरेली में तीन दिवसीय आला हजरत के उर्स के दूसरे दिन खजुरिया जुल्फिकार गाँव में चादरों के जुलूस के दौरान विवाद हो गया। वक्त रहते पुलिस पहुँच गई और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर भीड़ को खदेड़ा। दो समुदायों के आमने-सामने आ जाने की सूचना जैसे ही हिंद
.

खजुरिया जुल्फिकार में चादरों का जुलुस निकालते हुए ग्रामीण
पुलिस का कहना है कि लिखित में दोनों पक्षों का समझौता होने के बावजूद वर्तमान और पूर्व ग्राम प्रधान ने विवाद कराया। क्या है पूरा मामला, जानते हैं इस रिपोर्ट में…
जाने पूरा मामला…
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के खजुरिया जुल्फिकार गाँव के कुछ लोग चादरों का जुलूस लेकर दरगाह आला हजरत पर चादरपोशी करने जा रहे थे। गाँव में जैसे ही चादरों का जुलूस हिंदू इलाके में पहुँचा तो पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जुलूस का विरोध किया। इस बीच दोनों पक्षों में काफी गहमागहमी हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। आला अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुँचे। उन्होंने दोनों पक्षों से बात की और मामला शांत करवा दिया। वही इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

खजुरिया जुल्फिकार में चादरों का जुलुस के दौरान हंगामा, भागते हुए लोग
2023 में हुआ था निर्णय
गाँव के लोगों का कहना था कि जब पहले कभी चादर का जुलूस नहीं निकलता था तो नई परंपरा क्यों डाली जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान प्रधान ने जानबूझकर जुलूस निकलवाया। जब हम लोगों ने जुलूस का विरोध किया तो पुलिस ने लाठियाँ भांजीं। ग्रामीणों का कहना है कि 2023 से पहले कभी कोई जुलूस नहीं निकला। 2023 में बच्चों ने जुलूस निकाला तो हम लोगों ने विरोध किया था। उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था कि अब आगे से जुलूस नहीं निकलेगा। तय हुआ था कि चादरों का जुलूस गाँव में हिंदू आबादी के बाद खोला जाएगा। दोनों ओर से इस पर सहमति हो गई थी। लेकिन उसके बावजूद जुलूस में चादरों को हिंदू आबादी में खोल दिया गया।

पुलिसकर्मी से ग्रामीणों की नोकझोक होते हुए
पूर्व और वर्तमान प्रधान की रंजिश से हुआ विवाद
सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार दोनों पक्षों में थाने में बैठकर लिखित समझौता हो गया था। उसके बावजूद कुछ शरारती तत्वों ने चादर जुलूस का विरोध किया। सीओ ने बताया कि पूर्व और वर्तमान प्रधान की आपसी रंजिश की वजह से यह विवाद पनपा। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान हीरालाल और वर्तमान प्रधान नेत्रपाल में चुनावी रंजिश चली आ रही है। फिलहाल मौके पर शांति है। लोगों को समझाकर अपने-अपने घरों में भेज दिया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस को एहतियातन तैनात किया गया है।

खजुरिया जुल्फिकार में चादरों का जुलुस के दौरान मौजूद ग्रामीण
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के खजुरिया जुल्फिकार गाँव में आला हजरत उर्स के दूसरे दिन चादरों का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने व्यवधान पैदा करने की कोशिश की। इस जुलूस के संबंध में पहले से ही दोनों पक्षों में सहमति थी और लिखित समझौता हुआ था। इस दौरान चादर खोलने के स्थान को लेकर विवाद और व्यवधान करने का प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया और बताया गया कि जो लिखित समझौता हुआ था उसी के अनुसार जुलूस निकाला जा रहा है। लगातार व्यवधान पैदा करने वाले दोनों पक्षों को मेरे द्वारा जाकर समझाया गया। वहाँ पर मौके पर पुलिस बल तैनात है और अब शांति है। वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच आपसी विवाद के चलते प्रकरण को तूल देने का प्रयास किया गया। इसके संबंध में दोष निर्धारण कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई लिखित प्रार्थना पत्र दिया जाएगा तो निष्पक्ष जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कब शुरू हुआ विवाद?
- गाँव खजुरिया जुल्फिकार में पहले कभी चादर जुलूस नहीं निकला।
- 2023 में बच्चों ने जुलूस निकाला, तब विरोध हुआ।
- उसी साल दोनों पक्षों में लिखित समझौता हुआ कि आगे से जुलूस नहीं निकलेगा।
समझौते की शर्तें
- चादर जुलूस हिंदू आबादी से पहले नहीं खोला जाएगा।
- गाँव के दोनों समुदायों की सहमति से ही आगे कार्यक्रम होंगे।
- शांति-व्यवस्था बिगाड़ने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
इस बार क्यों हुआ बवाल?
- वर्तमान प्रधान नेत्रपाल ने चादर जुलूस निकलवाया।
- पूर्व प्रधान हीरालाल ने ग्रामीणों के साथ विरोध किया।
- जुलूस में चादर हिंदू आबादी वाले हिस्से में खोल दी गई।
- दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, माहौल गरमाया।
मौके पर क्या कार्रवाई हुई?
- पुलिस ने लाठियाँ भांजकर भीड़ को खदेड़ा।
- एसपी सिटी और सीओ मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाया।
- हालात काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात।
- फिलहाल गाँव में शांति, लेकिन रंजिश बनी हुई।
आगे क्या होगा?
- एसपी सिटी ने चेतावनी दी: समझौते से हटकर काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई।
- दोषी पक्षों की पहचान कर होगी कानूनी कार्रवाई।
- गाँव में निगरानी बढ़ाई गई, पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखेगी।