Truck hits bike in Chitrakoot | चित्रकूट में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर: मोबाइल सेवा कंपनी में काम करने वाले दो दोस्तों की मौत, ट्रक में लगी आग – Chitrakoot News


जितेन्द्र कुमार | चित्रकूट7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर बेड़ी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान लवकुश के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दोनों एक मोबाइल सेवा कंपनी में काम करते थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक में फंसकर करीब 30 मीटर तक घसीटती चली गई। इस दौरान ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।

घटना मंगलवार की देर रात की है। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया और उसमें फंसी बाइक को निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *