Yaumun Nabi procession on 5 September in Jaunpur | जौनपुर में 5 सितंबर को यौमुन्न नबी का जुलूस: शाही ईदगाह से अटाला मस्जिद तक जाएगा, 25 अगस्त से शुरू होंगे धार्मिक कार्यक्रम – Jaunpur News


अंकित श्रीवास्तव | जौनपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
जौनपुर में 5 सितंबर को यौमुन्न नबी का जुलूस निकाला जाएगा। - Dainik Bhaskar

जौनपुर में 5 सितंबर को यौमुन्न नबी का जुलूस निकाला जाएगा।

जौनपुर में 5 सितंबर को यौमुन्न नबी का जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस शाही ईदगाह से शुरू होकर शाही अटाला मस्जिद तक जाएगा। मरकजी सीरत कमेटी ने डीएम डॉ. दिनेश चंद्र से मुलाकात कर विभिन्न मांगों पर चर्चा की।

धार्मिक कार्यक्रमों की शृंखला 25 अगस्त की रात से शुरू होगी। यह 6 सितंबर की रात तक चलेगी। मुख्य जुलूस के बाद 6 सितंबर को रात 7 बजे अटाला मस्जिद में जलसा यौमुन्न नबी का आयोजन होगा। इस जलसे में देश के प्रसिद्ध विद्वान और शायर शिरकत करेंगे।

जौनपुर में 5 सितंबर को यौमुन्न नबी का जुलूस निकाला जाएगा।

जौनपुर में 5 सितंबर को यौमुन्न नबी का जुलूस निकाला जाएगा।

25 अगस्त को हजरत हमजा चिश्ती का सालाना उर्स मनाया जाएगा। इसमें श्रद्धालु रात भर मौजूद रहेंगे। जुलूस और सजावट देखने के लिए देशभर से हजारों लोगों के आने की उम्मीद है। कमेटी ने प्रशासन से 25 अगस्त से पहले जिला शांति एकीकरण समिति की बैठक कराने का अनुरोध किया है।

इसके साथ ही 4 से 8 सितंबर तक शहर में बिजली कटौती न करने और साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए शासन को पत्र लिखने की मांग की है। नगर के विभिन्न मोहल्लों में भी जुलूस और जलसों का आयोजन किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *