Ayodhya Ram Path Drainage Plan: Nagar Nigam Works to End Waterlogging | ड्रेनेज नंबरिंग से राम पथ पर खत्म होगा जलभराव: बारिश में राम पथ नहीं होगा जलमग्न, नगर निगम ने बनाई योजना – Ayodhya News



अयोध्या में बारिश के दौरान जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम ने अब राम पथ पर नई पहल शुरू की है। नगर निगम लता मंगेशकर चौक से सहादतगंज तक लगभग 13 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर डिवाइडर के नीचे बने ड्रेनेज प्वाइंट की नंबरिंग करवा रहा है। साथ ही इन प्वाइंट पर

.

हर साल बारिश में राम पथ जलभराव की समस्या से जूझता रहा है। लताचौक से सहादतगंज तक कई स्थानों पर डिवाइडर और उसके आसपास पानी जमा हो जाता है। इससे चार और दोपहिया वाहन चालकों को जाम और फिसलन का सामना करना पड़ता है। पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है, क्योंकि सड़क पर भरे पानी से गुजरने वाले वाहन उन पर छींटे उड़ा देते हैं। यही नहीं, कई बार राम मंदिर परिसर के आसपास भी जलभराव की स्थिति बन जाती है, जो आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बड़ी समस्या साबित होती है।

इस मुद्दे पर अक्सर लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के बीच जिम्मेदारी का टकराव देखने को मिलता रहा है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि जल निकासी की जिम्मेदारी नगर निगम की है, जबकि नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि उनका काम सिर्फ सफाई का है। ऐसे में दोनों विभागों की रस्साकशी का खामियाजा आम नागरिकों और श्रद्धालुओं को उठाना पड़ता है।

नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने कहा कि अब राम पथ पर जलभराव की समस्या नहीं होगी। डिवाइडर के नीचे मौजूद सभी ड्रेनेज प्वाइंट की नंबरिंग कर उन्हें खोला जा रहा है, जिससे जल निकासी व्यवस्थित होगी और पानी जमा नहीं होगा। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं और शहरवासियों को राहत मिलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *