Dispute in the family over Prasad in the temple | मंदिर में प्रसाद को लेकर परिवार में विवाद: जेठ-जेठानी ने देवर-देवरानी को ईंट और लाठी-डंडों से पीटा, दोनों अस्पताल में भर्ती – Sambhal News


फिरोज अली | संभल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हल्लु सराय में बुधवार देर रात एक परिवार में प्रसाद को लेकर विवाद हुआ। दुर्गा कॉलोनी के मंदिर में प्रसाद वितरण के दौरान अमित और उनकी पत्नी रति ने अपने बड़े भाई प्रिंस और भाभी बेबी को प्रसाद दिया।

इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। प्रिंस और उनकी पत्नी ने अमित और रति पर हमला कर दिया। अमित के सिर पर ईंट से वार किया गया। रति को लाठी-डंडों से पीटा गया और उनके सिर पर परात से भी वार किया गया।

घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

रति की छोटी जेठानी ममता ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पहले से अनबन चल रही है। वह लोग आए दिन उनसे भी लड़ते हैं। घटना के बाद घायल अमित और रति ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *