Farmers are troubled due to shortage of fertilizers in Gonda | गोंडा में खाद की किल्लत से किसान परेशान: सपा कार्यकर्ताओं ने सिर पर खाद की बोरी रखकर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन – Gonda News


गोंडा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा में यूरिया खाद की कमी के विरोध में समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने मनकापुर तहसील का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता विजय यादव ने सिर पर खाद की बोरी रखकर अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम मनकापुर को ज्ञापन सौंपते हुए सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। कार्यकर्ता यूरिया खाद के पैम्फलेट और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे थे।

पूर्व राज्य मंत्री संजय विद्यार्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों की स्थिति दयनीय है। किसान खाद के लिए घंटों लाइनों में खड़े रहते हैं, लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा कि संविधान के तहत किसानों को खाद मिलनी चाहिए।

वहीं, सपा नेता विजय यादव ने कहा कि उन्होंने सिर पर खाद की बोरी इसलिए उठाई है ताकि यह संदेश दे सकें कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर किसानों को खाद की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि किसान सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन सरकार पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं करा रही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। साथ ही कहा कि अगर प्राइवेट दुकानों को सरकार खाद उपलब्ध करा दे तो किसानों को इतनी मशक्कत न करनी पड़े।

वहीं, मनकापुर एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि जैसे-जैसे खाद आ रही है, उसे गोदामों तक भेजकर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी भी किसान को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है, जिसे सरकार तक पहुंचाया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही उनकी कई समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *