Kanwar Yatra started from Nigohan to Baba Baijnath Dham | निगोहां से बाबा बैजनाथ धाम के लिए कांवड़ यात्रा शुरू: 200 कांवड़िए सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कजरी तीज पर करेंगे जलाभिषेक – Lucknow News
लखनऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ के निगोहां से 200 कांवड़ियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हो गया है। कांवड़िए सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करेंगे। वे कजरी तीज के अवसर पर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
यात्रा के नेतृत्वकर्ता संतोष शर्मा ने बताया कि कजरी तीज उनके लिए विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि गंगाजल से बाबा का अभिषेक कर आशीर्वाद मांगेंगे। कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्था के साथ एकता और भाईचारे का प्रतीक है।
निगोहां कस्बे में जत्थे का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के लिए राहुल गुप्ता, आर जी होटल, सोनी बुक डिपो, प्रियंका सिंह रघुवंशी और संतोष सोनी ने जलपान व शीतल जल की व्यवस्था की। इस मौके पर निगोहां प्रधान अभय कांत दीक्षित उर्फ टिंकू भी शामिल रहे।
कांवड़िया शिवचंद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी से उनकी आस्था को बल मिला है। जत्थे में शामिल सभी कांवड़िए बाबा बैजनाथ धाम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने को तैयार हैं।
यात्रा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांवड़िए सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करेंगे। वे कजरी तीज पर बाबा बैजनाथ धाम पहुंचेंगे।




