Ruckus outside liquor shop in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में शराब ठेके के बाहर हंगामा: दो युवकों में डंडों से मारपीट, VIDEO, साइकिल और ठेलों का सामान बिखरा – Shahjahanpur News
शाहजहांपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

शाहजहांपुर के अंटा चौराहे पर स्थित शराब ठेके के बाहर देर रात दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों युवक डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट में साइकिल और आसपास के ठेलों पर रखा सामान सड़क पर बिखर गया।
घटना करीब 10 मिनट तक चलती रही। एक युवक को सड़क पर गिराकर पीटा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक नहीं माने। चौराहे पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है, लेकिन घटना के दौरान कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।
अंटा चौराहे पर स्थित शराब ठेके के पास शाम होते ही अंडे और चाट के ठेले लग जाते हैं। लोग शराब खरीदने के बाद वहीं खुले में पीते हैं। नशे में आए दिन विवाद होते रहते हैं। यही नहीं, वहां से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों को छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है।
शहर के अन्य इलाकों जैसे अजीजगंज में भी ठेके से शराब खरीदकर सड़क पर पीने की समस्या है। पुलिस और आबकारी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।