The accused who looted the postmaster was arrested in an encounter | पोस्टमास्टर से लूट करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार: 18 अगस्त को चार आरोपियों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम जांच में जुटी थी पुलिस – Azamgarh News


आजमगढ़ में पोस्ट मास्टर से लूट करने वाला गिरफ्तार।

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार–चितरावल रोड पर डाकघर मुडियार के पोस्ट मास्टर दयाशंकर यादव से हुई लूट की घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुआ, जबकि उसका साथी म

.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, लूटे गए मोबाइल, 4270 रुपये नकद, पोस्ट मास्टर का आधार–पैन कार्ड, पासबुक व घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद किया है।

घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का हुआ था गठन

इस घटना के बाद आजमगढ़ जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने घटना के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया था। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि बीते 18 अगस्त को पीड़ित पोस्ट मास्टर दयाशंकर यादव ने थाने में दी तहरीर देकर बताया था कि करीब पौने चार बजे वे साइकिल से घर लौट रहे थे। बीच रास्ते पर तीन अज्ञात बदमाश अपाचे मोटरसाइकिल से आए और उनका बैग छीनकर फरार हो गए।

बैग में सरकारी व निजी मोबाइल, अंगूठा स्कैनिंग डिवाइस, 8000 रुपये और डाकघर से संबंधित कागजात थे। इस आधार पर थाना निजामाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्तों के नाम सलीम, अंश मौर्या, ऋषभ कश्यप और अरफात सामने आए। फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानन्द पुलिस टीम के साथ जगदीशपुर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वही बदमाश अपाचे बाइक से किसी वारदात की फिराक में जा रहे हैं। पुलिस ने मनरा गांव के पास घेराबंदी की। इशारा करने पर बदमाश भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे।

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ लुटेरा गिरफ्तार।

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ लुटेरा गिरफ्तार।

जवाबी कार्रवाई में सलीम पुत्र हबीब के पैर में गोली लगी, जबकि अंश मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या को मौके से दबोच लिया गया। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा और तीन खोखा कारतूस, लूटे गए मोबाइल, 4270 रुपये, आधार–पैन कार्ड, पासबुक और घटना में प्रयुक्त सफेद अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल सलीम ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने साथियों अंश और ऋषभ के साथ लूटपाट करता है।

पहले की रेकी

उसने बताया कि उनका दोस्त अरफात ने ही पोस्ट मास्टर को लूटने की योजना बनाई थी। अरफात ने जानकारी दी थी कि पोस्ट ऑफिस कर्मचारी रोज साइकिल से पैसे लेकर आता है। और उसके पास 1–2 लाख रुपये मिलने की संभावना रहती है। उसने रास्ते की रेकी भी कराई थी। घटना के दिन उन्होंने बैग छीनकर लगभग 8000 रुपये और अन्य सामान लूटा था। बरामद मोटरसाइकिल के बारे में सलीम ने बताया कि वह जिम में आने वाले एक युवक दीपक कुमार से गर्लफ्रेंड से मिलने जाने का बहाना बनाकर बाइक लेकर आया था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *