UP government’s gift for devotees on Pitru Paksha, Lucknow, Uttar Pradesh, Transport minister, Gaya ,Bihar | पितृपक्ष पर श्रद्धालुओं के लिए यूपी सरकार की सौगात: वाराणसी से गया तक चलेगी विशेष बस सेवा, 465 रुपए होगा किराया – Lucknow News



पितृपक्ष के दौरान पिण्डदान और तर्पण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिहार के गया पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी से गया तक विशेष बस सेवा शुरू की है।

.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह बस वाराणसी कैंट से रात 8 बजे चलेगी और चंदौली, सासाराम, औरंगाबाद व शेरघाटी होते हुए सुबह 4 बजे गया पहुंचेगी।

इस बस का किराया 465 रुपये तय किया गया है। मंत्री ने कहा कि इस सेवा से श्रद्धालुओं को निजी वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और समय व खर्च दोनों की बचत होगी।

लखनऊ से मुजफ्फरपुर और मेरठ से सोनीपत के लिए भी बसें

श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए लखनऊ आलमबाग से मुजफ्फरपुर के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस रात 2 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। किराया 862 रुपये निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा मेरठ से सोनीपत के लिए दिन में तीन बार बसें चलाई जा रही हैं। ये बसें सुबह 6:30, 10:50 और 3:50 बजे बड़ौत डिपो से रवाना होंगी।

श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

परिवहन मंत्री ने कहा कि पितृपक्ष में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गया जाते हैं। ऐसे में यह बस सेवा उनके लिए बेहद सहूलियतभरी साबित होगी। सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा और आरामदायक यात्रा को ध्यान में रखते हुए सीटिंग और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की है।

भविष्य में नियमित सेवा की संभावना

मंत्री दयाशंकर सिंह ने संकेत दिया कि यदि यात्रियों की मांग अधिक रही और संचालन सुचारू रहा, तो इन विशेष बस सेवाओं को स्थायी रूप से नियमित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य पर्यटन को बढ़ावा देना और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक व सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *