Woman dies during delivery in Badaun | बदायूं में प्रसव के दौरान महिला की मौत: अस्पताल में गलत ऑपरेशन करने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा – Badaun News


बदायूं3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के बलदेव नगला मझरा ग्योति की रहने वाली जयवती (35) की प्रसव के दौरान मौत हो गई। जयवती श्रवण कुमार की पत्नी थी और पांच बच्चों की मां थी। छठी बार गर्भवती होने पर परिजन उसे जिला महिला अस्पताल ले गए।

जिला महिला अस्पताल के डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय एक दलाल परिजनों को मिला। वह उन्हें सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ा नवादा स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गया।

अस्पताल की संचालिका उषा कश्यप है। अस्पताल स्टाफ ने जच्चा-बच्चा सही सलामत करने का वादा करके 30 हजार रुपये जमा करवा लिए। ऑपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ। इसके बाद जयवती की हालत बिगड़ी तो स्टाफ ने ब्लड चढ़ाने के नाम पर 7 हजार रुपये और ले लिए।

कुछ समय बाद जयवती की मौत हो गई। अस्पताल स्टाफ ने परिजनों को बताया कि हालत गंभीर है और बरेली ले जाने की सलाह दी। एंबुलेंस बुलाने की बात कहकर सभी स्टाफ मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार, एक दूसरे अस्पताल की डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था और वह ऑपरेशन के बाद चली गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *