Farmers are troubled due to shortage of fertilizers in Banda | बांदा में खाद की किल्लत से किसान परेशान: सपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, डीएपी-यूरिया की भारी कमी का आरोप – Banda News
शिवम तिवारी | बांदा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांदा में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी ने ज्ञापन में बताया कि डीएपी और यूरिया की गंभीर कमी है।
किसानों को खाद के लिए कई दिनों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। महिलाएं छोटे बच्चों के साथ लाइन में खड़ी रहती हैं। लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है।

अधिकारी और सत्ता पक्ष की मिलीभगत
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि समितियों के अधिकारी और सत्ता पक्ष की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है। खाद न मिलने से धान की फसल खराब हो रही है। किसान खरीफ की फसल की बुवाई भी नहीं कर पा रहे हैं।
प्रशासन ने रबी की फसलों के लिए अभी तक कोई पूर्व भंडारण नहीं किया है। उर्वरक की उपलब्धता सिर्फ रैक प्वाइंट पर निर्भर है। सपा ने मांग की है कि जिले की सभी सहकारी समितियों और उर्वरक लाइसेंस धारक दुकानदारों को तुरंत पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराया जाए। पार्टी का कहना है कि किसानों की खुशहाली से ही प्रदेश की तरक्की संभव है।