killed his friendreached the court in lawyers dress Prayagraj mauaima video | प्रयागराज में दोस्त को 30 सेकेंड में मारे 15 चाकू: वकील के ड्रेस में कचहरी पहुंचा आरोपी, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल – Prayagraj (Allahabad) News
प्रयागराज के मऊआइमा में सनसनीखेज हत्याकांड के बाद 5 दिन तक क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की तीन टीमें गांव–गांव छापेमारी करती रहीं। लेकिन, मुख्य आरोपी प्रेम ने वकील के ड्रेस में कचहरी पहुंचा। सरेंडर कर दिया।
.
सोनार अमन सोनी को 30 सेकेंड में 15 चाकू मारने के बाद खींचकर नहर में फेंकने के आरोपी प्रेम पटेल ने पुलिस टीमों को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर दिया। काली पैंट, सफेद शर्ट पहन प्रेम वकीलों की भीड़ के बीच कचहरी पहुंच गया। अपने वकीलों से उसने पहले ही बात रखी थी।
वकीलों जैसी ड्रेस में वह कचहरी के अंदर बैठा रहा। इसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्रिशा मिश्रा की अदालत में पेश हो गया। वकील कुमार पाण्डेय ने उसकी पेशी कराई। सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद तेजी से एक सिपाही प्रेम को प्रिजन वैन तक ले गया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

वकील के ड्रेस में कोर्ट परिसर में घूमता रहा।
इतने चाकू मारे कि खुद भी जख्मी हुआ सरेंडर के लिए कचहरी पहुंचे प्रेम पटेल के हाथ में पट्टी भी बंधी देखी गई। जब उसने अमन की गर्दन और सीने पर चाकू से वार किया था तो उसका हाथ भी जख्मी हो गया था।
इसके बाद उसने खून से लथपथ अमन का बाल और हाथ पकड़ कर खींचते हुए उसे नहर में फेंक दिया था। प्रेम को गिरफ्तार न कर सकने वाली मऊआइमा पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है।
जानिए कैसे हुई रिश्ते की बहन से अफेयर पर हत्या प्रयागराज का अमन सोनी हत्याकांड काफी चर्चा में है। हत्याकांड में शामिल प्रेम पटेल के दो दोस्त शिवम और दीपेंद्र उर्फ देवदत्त पहले ही जेल जा चुके हैं।
ज्वेलर अमन सोनी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रविवार दोपहर अमन पर 15 बार चाकू से वार किया गया। सीने, गर्दन पर मुख्य आरोपी प्रेम पटेल चाकू से गोदता रहा। इसके बाद गला रेत दिया। फिर हाथ और बाल पकड़ कर अमन को नहर में फेंक दिया।
जांच, पूछताछ में ये बातें सामने आई हैं कि प्रेम और अन्य साथियों ने सिर्फ 30 सेकेंड में चाकू से गोदकर नहर में फेंका।गिरफ्तार आरोपी दीवेंद्र सिंह उर्फ देवदत्त और शिवम पटेल ने पुलिस पूछताछ में कबूला तो अफेयर का मामला निकला।
मुख्य आरोपी प्रेम पटेल की रिश्ते की बहन से ज्वेलर अमन का अफेयर था। युवती की शादी हो गई, लेकिन अमन पीछा नहीं छोड़ रहा था। इसी से प्रेम पटेल गुस्से में था।
3 तस्वीरें देखिए-

अमन सोनी की कुछ इस तरह से गला रेतकर हत्या की गई थी।

मऊआइमा थाने पर अमन की मां और बहन रोती रहीं।
दोस्तों को बुलाया, बताया नहीं कि मर्डर करना है ज्वेलर अमन युवती को लगातार परेशान भी कर रहा था। इसी बीच रुपए के लेनदेन का विवाद और बढ़ता गया। अब प्रेम को लगा कि अमन को रास्ते से ही हटा दिया जाए। इसी के बाद उसने हत्या का मन बना लिया।
सपोर्ट के लिए अपने दोस्तों को साथ लिया, लेकिन दोस्तों को बताया नहीं कि मर्डर करना है। अमन को बुलाकर प्रेम ने मौत के घाट उतार दिया। जांच में एक और बात साफ हुई है कि प्रेम पटेल अमन को जन्माष्टमी के दिन ही मारने के मूड में था।

हत्या के बाद नाराज गांव और परिवार के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था।
जन्माष्टमी की रात अमन के घर पहुंचे थे दोस्त आरोपी शिवम पटेल और दीवेंद्र सिंह उर्फ देवदत्त को लेकर मुख्य आरोपी प्रेम पटेल 16 अगस्त जन्माष्टमी के दिन रात करीब 9.30 बजे उसके घर पहुंचा था। वह अमन को साथ ले जाना चाहता था। कहा कि चलो जन्माष्टमी का मेला देखने चलते हैं। अमन तैयार भी हो गया था, लेकिन रात ज्यादा हो गई थी। इसलिए अमन के पिता ने उसे रोक दिया।
कहा कि रात में कहीं जाने की जरूरत नहीं है। पिता के मना करने पर अमन ने जाने से इनकार कर दिया तो प्रेम अपने दोस्त के साथ लौट आया। हत्याकांड में पकड़े गए दीवेंद्र उर्फ देवदत्त ने यह पूरी कहानी पुलिस को बताई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि अमन जन्माष्टमी की रात प्रेम के साथ चला जाता तो मर्डर उसी रात हो जाता।

ये हत्या का आरोपी शिवम पटेल है। इसे लोगों ने हत्या के बाद भागते समय पकड़ लिया था।
मुख्य आरोपी प्रेम पटेल अभी फरार पकड़े गए शिवम और दीवेंद्र ने कई सनसनीखेज बातें बताई हैं। इससे लग रहा है कि हत्याकांड में रुपए के लेनदेन का मामला छोटा है। इससे ज्यादा खुन्नस प्रेम की रिश्तेदार युवती से अफेयर को लेकर थी। फिलहाल शिवम और दीवेंद्र को जेल भेज कर पुलिस की 3 टीमें प्रेम पटेल की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
45 हजार रुपए के गहने चोरी का आरोप, पूछताछ से बदल रही जांच ज्वेलर अमन सोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी दीवेंद्र उर्फ देवदत्त पटेल को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था। आरोपी शिवम पटेल रविवार को ही पकड़ लिया गया था।
शिवम पटेल और देवदत्त से पुलिस अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की। दोनों के बयान से साफ नहीं हो सका कि हत्या की मेन वजह क्या है। हालांकि, इस केस में गहने चोरी होने, उसी की बकाया रकम को लेकर विवाद था।
शिवम और देवदत्त ने पुलिस को बताया कि प्रेम पटेल ने उनसे यही कहा था कि अमन से लेनदेन का मामला है, उसे बुलाया है। यदि वो नहीं आता तो हरखपुर उससे मिलने चलेंगे। चाकू से गोद कर हत्या करने और नहर में फेंक देने के इस मामले में अब तक यही साफ हुआ है कि मारे गए अमन सोनी और प्रेम पटेल के बीच कुछ विवाद था।
एक बात यह भी सामने आई कि कुछ माह पहले अमन सोनी की दुकान से एक बैग चोरी हुआ था। इसका आरोप प्रेम पटेल पर लगा था। तब कहा गया था कि उसमें 45 हजार के गहने थे। प्रेम पटेल ने 15 हजार रुपए दे दिए थे, जबकि 30 हजार रुपए बकाए थे। यही रुपए के लिए प्रेम और अमन के बीच विवाद चल रहा था।
हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अमन और प्रेम के बीच विवाद की जड़ दूसरे लोगों से ही सामने आई है। असल वजह उसके पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगी। पूछताछ और सबूतों के बाद पुलिस की जांच बदल रही है।

हरखपुर में जहां हत्या हुई, वहां गांवों के लोग और पुलिस पहुंची।
रविवार को क्या हुआ था, पूरी कहानी जानिए… प्रयागराज शहर से 30 किमी दूर मऊआइमा थाना के हरखपुर में रविवार को दिनदहाड़े ज्वेलर अमन सोनी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामा और राहगीरों ने दौड़ाया तो ज्वेलर को नहर में फेंक कर बदमाश भाग गए। लोगों ने दौड़ाकर एक हमलावर को पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, दोपहर 3 बजे के करीब परिजन प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर पहुंचे। यहां ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया।
बहादुरपुर होलागढ़ में अजय कुमार सोनी रहते हैं। उनका बेटा अमन सोनी (25) मऊआइमा थाने के कंचनपुर गांव में मकान बनवाया था। इसी मकान में रहकर वह ज्वेलर्स का काम करता था। अमन की अभी शादी नहीं हुई थी। मां-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन नेहा है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश शिवम पटेल है। उसने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे बालाडीह गांव के रहने वाले प्रेम पटेल ने अमन सोनी को फोन कर बुलाया। कहा कि गहनों का ऑर्डर देना है। अमन बाइक से प्रेम से मिलने पहुंचा। तभी हमने अमन पर हमला कर दिया।

नहर से अमन सोनी का शव निकाला गया था।
बचाने के लिए लोग दौड़े, तो अमन को नहर में फेंका अमन के मामा अनिल कुमार सोनी ने बताया- मैं बालाडीह गांव से गुजर रहा था। हरखपुर शारदा सहायक नहर के पास देखा कि 3-4 लोग भांजे अमन सोनी पर चाकू से हमला कर रहे थे। मुझे देखते ही उन लोगों ने हत्या कर भांजे को नहर में फेंक दिया।
हत्या करने वालों में प्रेम पटेल, शिवम पटेल और देवदत्त पटेल शामिल थे। तीनों ने मिलकर अमन की चाकू से गला रेत कर हत्या की है। मुझे देखते ही तीनों हमलावर बाइक से भागने लगे। लेकिन, शिवम पटेल बाइक पर नहीं बैठ पाया। उसे लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
———————-
ये खबर भी पढ़िए-
फौजी की मां बोली- पिता के सामने कसाई जैसा मारा: मेरठ में कार में झटपटाते रहे; जो बचाने आया उसके भी सिर फोड़ दिए

‘मेरे बेटे कपिल की क्या गलती थी। उसने केवल ये कहा था कि मुझे जाने दो। गुंडों ने उसे बुरी तरह पीटा। उसके पिता कार के अंदर बंद थे। वह अंदर ही छटपटाते रहे। पिता के सामने बेटे को गुंडों ने कसाइयों की तरह मारा। वह तो मेरे बेटे को मार डालते। जो बचाने गए, उसके सिर भी फोड़ दिए। पढ़िए मां की पूरी बातचीत…