A large number of Bhojpuri artists participated, Prabhunath said- the aim is to promote the language | लखनऊ में भोजपुरी महोत्सव: बड़ी संख्या में भोजपुरी कलाकारों ने हिस्सा लिया, प्रभुनाथ बोले- भाषा को बढ़ावा देना उद्देश्य – Lucknow News



लखनऊ में शनिवार को विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह, लोक निर्माण भवन में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने भोजपुरी महोत्सव का आयोजन किया। महोत्सव के आयोजक और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने जानकारी दिया कि विगत 40 वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है

.

भोजपुरी संस्कृति की झलक दिखाने के लिए लोकगायिका कल्पना पटवारी, बलिया के गायक गोपाल राय, अवधेश, संजय यादव, सुरेश कुशवाह, रविशंकर देहाती, अंगद राम ओझा समेत बड़ी संख्या कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 10 से अधिक नामचीन भोजपुरी कवि अपनी हास्य-व्यंग्य कविताओं की प्रस्तुति दे रहे हैं ।

प्रभुनाथ ने बताया कि महोत्सव में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को भोजपुरी गौरव सम्मान एवं भोजपुरी विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से आईएएस, आईपीएस अधिकारी, बैंकों के महाप्रबंधक, चिकित्सा जगत की हस्तियाँ, पत्रकार, साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *