Fire broke out in the parking lot of V-Mart in Gorakhpur | गोरखपुर में V-मार्ट की पार्किंग में लगी आग: जलकर राख हो गई बुलेट, एवेंजर और स्कूटी, फायर ब्रिगेड टीम ने बुझाई आग – Gorakhpur News


गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में स्थित वी-मार्ट की पार्किंग में शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे आग लग गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया है। आग की लपटें देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम और गुलरिहा थाने की पुलिस पहुंची

.

जलकर राख हो गई स्कूटी

जलकर राख हो गई स्कूटी

इस दौरान 1 बुलेट, 1 एवेंजर और 1 स्कूटी जलकर राख हो गई। जबकि वहां खड़ी 10 बाइक और 3 कार को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसमे कोई जनाहानि नहीं हुई।

गुलरिहा क्षेत्र के मेडिकल रोड पर सिटी हॉस्पिटल के सामने वी-मार्ट की बिल्डिंग है। यहां ग्राउंड फ्लोर पर वी-मार्ट चलता है। सेकेंड फ्लोर पर जिम चलता है। साथ ही एक सैलून भी चलता है। बेसमेंट में पार्किंग एरिया है। शनिवार को सुबह जिम करने आए लोगों ने पार्किंग में गाड़ी खड़ी की थी।

जलकर राख हो गई एवेंजर बाइक

जलकर राख हो गई एवेंजर बाइक

बताया जा रहा है- बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में तीन गाड़ियां भी आ गई। आग की तेज लपटें देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया। करीब 10 मिनट में टीम वहां पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू जारी किया। बेसमेंट की पार्किंग से किसी तरह 10 बाइक और 3 कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जबकि तीन गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थी।

वी-मार्ट में आग लगने के बाद वहां आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हर कोई आग लगने का कारण जानना चाह रहा था। इस दौरान गुलरिहा थाने की पुलिस फायर ब्रिगेड टीम के साथ आग बुझने तक डटी रही। फायर स्टेशन ऑफिसर शांतनू यादव ने बताया- आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। देखने से शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह लग रही है। फिलहाल जांच के बाद ही वजह पता चल पाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *