International conference on law and technology concludes | कानून और टेक्नोलॉजी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में 128 शोध पत्र प्रस्तुत, एआई और डेटा सुरक्षा पर हुई चर्चा – Kanpur News


| कानपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। यह सम्मेलन अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में आयोजित किया गया। इसमें कानून, प्रौद्योगिकी और समाज के उभरते मुद्दों पर चर्चा हुई।

23 अगस्त 2025 को सम्मेलन के दूसरे दिन ऑनलाइन सत्र आयोजित किए गए। इनमें डेटा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। डिजिटल अर्थव्यवस्था में बौद्धिक संपदा अधिकार और डिजिटल गवर्नेंस पर भी चर्चा की गई।

सत्रों की अध्यक्षता चेन्नई के सविथा स्कूल ऑफ लॉ के प्रो. वेणु गोपाल और लखनऊ के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डॉ. अमनदीप सिंह ने की। समापन सत्र में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति प्रो. मनोज कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि रहे।

विद्यालय के निदेशक डॉ. पंकज द्विवेदी ने कानून और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई। सम्मेलन में कुल 128 शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। डॉ. समीउद्दीन ने बताया कि चयनित शोध-पत्र स्कोपस और वेब ऑफ साइंस सूचीबद्ध जर्नल्स में प्रकाशित होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *