Officials conducted a surprise inspection of CHC centers in Meerut | मेरठ में सीएचसी सेंटरों का निरीक्षण किया: कहीं व्यवस्था ठीक तो कहीं खामियां मिलीं, CMO ने कहा- लिखित रिपोर्ट होगी तैयार – Meerut News
रोहटा सीएचसी में निरीक्षण के लिए पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉ सुधीर कुमार
मेरठ में सीएमओ समेत सभी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जिले के सीएचसी केंद्रों का शनिवार शाम औचक निरीक्षण किया गया। इसमें सभी अधिकारियों ने एक एक केंद्र पर जाकर वहां की व्यवस्था को देखा और भर्ती मरीजों से बात भी की।
.

सीएचसी में भर्ती मरीज से बात करते सीएमओ डॉ अशोक कटारिया
शाम 7 से 8 के बीच हुआ निरीक्षण
सभी केंद्र पर यह निरीक्षण शाम के समय 7 और 8 बजे के बीच हुआ। इसका मुख्य उदेश्य खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय मिलने वाली स्वास्थय सेवाओं को देखना था। हालांकि अधिकतर केंद्रों पर व्यवस्था सही मिली।

सरूरपुर सीएचसी पर निरीक्षण करने पहुंची टीम
सब कुछ मिला ठीक रोहटा सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे मैं रोहटा ब्लॉक में बने सीएचसी केंद्र पर पहुंचा। वहां इमरजेंसी में जो सुविधा होनी चाहिए। वह सभी मौजूद है। स्टाफ भी तैनात मिला। इसके साथ अन्य व्यवस्था भी ठीक हैं।

दवा और रिकार्ड देखते डॉ सुधीर कुमार
लिखित रिपोर्ट होगी तैयार
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने कहा कि सभी केंद्रो का निरीक्षण किया गया है। एक एक केंद्र की लिखित रिपोर्ट तैयार की जाएगी। हर एक मरीज को बेहतर स्वास्थ सेवा देने का प्रयास पूरा विभाग मिलकर कर रहा है।