Disha was beaten badly before dying VIDEO | मरने से पहले दिशा को जमकर पीटा था VIDEO: पिटाई से बचने के लिए बालकनी में छिपी तो देवर ने खींचा, कुछ देर बाद बंद हुई चीखें – Kanpur News
कल्याणपुर में फंदे पर लटकी मिली दिशा ने अपनी जान नहीं दी, बल्कि मार कर लटकाया गया था। इस बात का खुलासा 38 सेकेंड के एक वीडियो फुटेज से हुआ। 22 अगस्त को दिशा की मौत से पहले पति, सास और देवर ने उसकी जमकर पिटाई की थी। पिटाई से बचने के लिए वह बालकनी में
.
ससुर से बोला था-बेटी को लटका दिया है
कल्याणपुर में 22 अगस्त को मसवानपुर शिवनगर निवासी राम प्रसाद तिवारी की बेटी दिशा तिवारी का शव फंदे पर लटका मिला था। राम प्रसाद ने बताया कि उनके दामाद स्पोर्ट्स टीचर हिमांशु पांडेय ने उन्हें दिशा के मोबाइल से वीडियो कॉल की और बोला कि तुम्हारी बेटी को मार कर लटका दिया है, बचा सकते हो तो बचा लो… जिसके बाद बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें दिशा का बेड पर पड़ा मिला था।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
राम प्रसाद ने आरोप लगाया था कि 27 फरवरी 2024 को दिशा की शादी बारा सिरोही निवासी हिमांशु पांडेय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सास आशा पांडेय, ससुर शिव मोहन, देवर ऋषभ समेत अन्य लोग दहेज में 3 तोले की चेन और 3 लाख कैश की डिमांड करने लगे थे। मांग पूरी न करने पर बेटी को आए दिन प्रताड़ित करते थे।
ससुर, देवर अवैध संबंध का बना रहे थे दबाव
जिस पर उन्होंने 2 लाख रुपए का इंतजाम कर ससुरालीजनों को दिए, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित करते रहे थे। आरोप लगाया था कि ससुर और देवर बेटी पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। बेटी ने शिकायत की, तो मामा पुत्तन अग्निहोत्री ने जबरन समझौता करा दिया था। शुक्रवार सुबह 9:20 दिशा ससुराल में मृत अवस्था में पड़ी मिली थी।
38 सेकेंड के वीडियो में दिखी बर्बरता
दिशा की मौत से करीब एक घंटे पहले सास, पति व देवर ने उसकी जमकर पिटाई की थी, जिसका पड़ोसियों ने एक 38 सेकेंड का वीडियो बना लिया था। पड़ोसियों ने घटना से जुड़ा वीडियो मृतका के परिजनों को दिया था। 38 सेकेंड के इस वीडियो में दिशा अपनी बालकनी में रोती हुई दिख रही है। वहीं देवर ऋषभ उसका हाथ पकड़ कर खींच रहा है और कह रहा कि अंदर चलो अब कोई नहीं मारेगा, जबकि उसका पति और सास पीछे खड़े हुए है।
तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए
वीडियो में देवर दिशा को अंदर घसीट कर ले जाता है और सास आशा देवी बालकनी का गेट बंद कर लेती हैं, जिसके बाद दिशा की चीखें घर के बाहर तक सुनाई देती हैं। कुछ देर बाद चीखें बंद हो जाती हैं। मृतका के परिजनों ने घटना से जुड़ा वीडियो पुलिस को सौंपा है। एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया कि आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सास, ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से जुड़ा महत्वपूर्ण वीडियो साक्ष्य के रूप में मिला है।