Flood victims in Hamirpur got torn clothes | हमीरपुर में बाढ़ पीड़ितों को मिले फटे कपड़े: स्वयंसेवी संस्था ने बांटी थी राहत किट, प्रशासन ने संस्था से मांगा जवाब, कार्रवाई की तैयारी – Hamirpur News


सैयद रिजवान अली | हमीरपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

हमीरपुर में बीते दिन बाढ़ पीड़ितों ने तहसील परिसर में हंगामा किया था। उनका आरोप था कि उन्हें राहत किट में फटे-पुराने कपड़े मिले हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जांच कराई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि जिन किटों में पुराने कपड़े निकले, वे किसी सरकारी योजना के तहत नहीं बल्कि एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा वितरित किए गए थे।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि सरकारी राहत किटों में कपड़े आदि शामिल नहीं होते। 23 अगस्त को स्वयंसेवी संस्था सृजन और गूंज ने खुद ही बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाकर सामग्री वितरित की थी। पीड़ितों ने इन किटों को सरकारी राहत मान लिया और जब सामग्री अपेक्षा के अनुरूप नहीं निकली तो वे तहसील पहुंच गए।

सूचना विभाग की सोशल मीडिया सेल ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक बाढ़ प्रभावित की जांच कराई जाएगी और नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

आपदा प्रबंधन अनुभाग ने भी जानकारी दी कि स्वयंसेवी संस्था की ओर से वितरित सामग्री में फटे पुराने कपड़े मिलने की शिकायत सही पाई गई है। इस पर संस्था से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *