Golden Jubilee Celebration of Iron and Hardware Merchants Association | आयरन एंड हार्डवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन का स्वर्ण जयंती समारोह: कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने किया दीप प्रज्वलन, नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ – Kanpur News


| कानपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर के कुली बाजार स्थित आयरन एंड हार्डवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन ने 24 अगस्त 2025 को अपना स्वर्ण जयंती वर्षारम्भ समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने दीप प्रज्वलन किया।

समारोह में विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी और अमिताभ बाजपेई भी उपस्थित रहे। इस दौरान 8 जून को यूनियन क्लब फूलबाग में हुए चुनाव में निर्वाचित नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। नवीन तुलसानी को अध्यक्ष, विवेक कुमार मिश्रा को महामंत्री और नरेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

विधायकों ने व्यापारियों की समस्याओं को संबोधित किया। सुरेन्द्र मैथानी ने इस्पात नगर की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। महेश त्रिवेदी ने व्यापारी उत्पीड़न रोकने का भरोसा दिलाया। अमिताभ बाजपेई ने कुली बाजार में स्वच्छता, पानी की व्यवस्था और जाम की समस्या के समाधान का वादा किया।

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने जीएसटी पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सरकार जीएसटी के चार स्लैब में से दो को हटा रही है। उन्होंने धारा 129 सहित कई नियमों को सरल बनाने की मांग की। मिश्रा ने कानपुर के हार्डवेयर और लोहा व्यापारियों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *