Raid on warehouse making fake fertilizer | नकली खाद बनाने वाले गोदाम पर छापामारी: शाहजहांपुर में मार्बल पाउडर से भरा ट्रक जब्त, गोदाम सील, हजारों खाली बोरियां और उपकरण बरामद – Shahjahanpur News
शाहजहांपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

शाहजहांपुर में पुलिस और कृषि विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली खाद बनाने के कारखाने पर छापामारी की है। रोजा थाना क्षेत्र के मोहम्मदी रोड स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान टीम को एक ट्रक मिला जिसमें मार्बल का पाउडर भरा हुआ था। जांच में पता चला कि इस पाउडर का इस्तेमाल नकली खाद्य बनाने में किया जा रहा था।
गोदाम से 300 से अधिक बोरियां मार्बल पाउडर की बरामद की गईं। इसके अलावा मौके से कैमिकल, दो सिलाई मशीनें और एक आटोमैटिक सीलिंग मशीन भी मिली। टीम को विभिन्न कंपनियों के खाली रैपर भी मिले। इनमें मल्फेट फ्यूरी के 25 हजार, पावर माइक्रो के 20 हजार और एसिड पोटाश फ्लूविक के 15 हजार से अधिक खाली रैपर शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, जांच में सामने आया कि जिस गोदाम में खाद्य बनाई जा रही थी। उसका विभाग में कोई रजिस्ट्रेशन नही है। जिस ट्रक में सफेद पाउडर मिला है। उसकी निगरानी के लिए अधिकारियों को लगाया गया है। शुरूआती जांच में सामने आया कि गोदाम में नकली खाद्य ही बनाई जा रही थी।
एसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार, अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है। बरामद सामग्री के छह नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

