Rambagh station wall collapsed in Prayagraj, one died | प्रयागराज में रामबाग स्टेशन की दीवार गिरी, एक की मौत: बारिश से ढह गई निर्माणधीन दीवार, दो मजदूर दबे थे, एक जख्मी – Prayagraj (Allahabad) News
प्रयागराज में रामबाग रेलवे स्टेशन की निर्माणधीन दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर जख्मी हो गया। दीवार बारिश की वजह से ढही। उस वक्त कई मजदूर दीवार के पास मौजूद थे। अचानक दीवार ढहने से दो मजदूर मलबे में तब गए। चीख पुका
.
प्रयागराज का रामबाग रेलवे स्टेशन नार्थ ईस्ट रेलवे में आता है। यहां पुराने शहर की तरफ मकालराज मुहल्ले के पास रेलवे की नई दीवार तैयार हो रही है। पुराने निर्माण को हटाकर नया निर्माण किया जा रहा है। प्रयागराज में दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से अचानक दीवार ढह गई। हादसे में धर्मेंद्र बिंद पुत्र धनराज बिंद निवासी मलखानपुर थाना सराय इनायत प्रयागराज की मौत हो गई। जबकि अजय विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण कुमार विश्वकर्मा निवासी उमरौडा थाना जेठवारा प्रतापगढ़ जख्मी है।
जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय का कहना है कि मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई है। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। मौके पर पूछताछ की गई है।