SGPGI Cricket Club won the Super League title | SGPGI क्रिकेट क्लब ने जीता सुपर लीग का खिताब: फाइनल में KGMU लीजेंड्स को 36 रन से हराया, आलोक एबीडी बने मैन ऑफ द सीरीज – Lucknow News
लखनऊ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

SGPGI क्रिकेट क्लब ने तीसरे SGPGI सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने KGMU लीजेंड्स को 36 रन से हराया।
SGPGI क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का स्कोर खड़ा किया। आलोक एबीडी ने महज 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। पवन पाल ने 46 और डॉ संचित ने 42 रनों का योगदान दिया। जवाब में KGMU लीजेंड्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी।
टूर्नामेंट में पांच अस्पतालों की टीमें शामिल हुईं। आलोक एबीडी को 5 मैचों में 359 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। फाइनल में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। पवन पाल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा को 3 विकेट लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।
केजीएमयू लीजेंड्स के डॉ हसीब हाशमी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी चुना गया। डॉ अरुण को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और एसजीपीजीआई के फिलिप मसीह को सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार मिला।
एसजीपीजीआई के निदेशक पद्मश्री डॉ आर के धीमन ने विजेता टीम को बधाई दी। क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों का उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद किया।