Siddharthnagar youth died during treatment | सिद्धार्थनगर के युवक की इलाज के दौरान मौत: पुणे में काम करते समय चौथी मंजिर से गिरा था, परिवार में मचा कोहराम – Bhawani Ganj(Dumariyaganj) News


नसीम अहमद | भवानीगंज(डुमरियागंज), सिद्धार्थनगर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक मोनू गौतम(फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

मृतक मोनू गौतम(फाइल फोटो)

पुणे में एक दर्दनाक हादसे में भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया गांव निवासी 20 वर्षीय मोनू गौतम की मौत हो गई। मोनू अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पुणे में काम करता था।

9 अगस्त को चार मंजिला इमारत पर झूले पर लटककर काम करते समय वह नीचे गिर गया। हादसे में उसके पैर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई। पुणे में चल रहे इलाज के दौरान शनिवार की शाम को उसने दम तोड़ दिया।

मोनू दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। परिवार की सारी जिम्मेदारी उसी पर थी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां और परिजन बेसुध होकर रो रहे हैं। आसपास के लोग परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *