Agra driver suddenly dies in Mathura | आगरा के ड्राइवर की मथुरा में अचानक मौत: कार खड़ी कर गेट से निकलते ही गिरे, 7 सेकंड में मौत का लाइव VIDEO – Mathura News
राकेश पचौरी | मथुरा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगरा से मथुरा कार छोड़ने आए एक ड्राइवर की अचानक मौत हो गई। युवक जैसे ही गेट से बाहर निकला, उसे चक्कर आया और देखते ही देखते वह गिर पड़ा। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतक युवक की पहचान सुभाष पुत्र चंदन सिंह निवासी मकान नंबर 655, सेक्टर-1, आवास विकास कॉलोनी, थाना सिकंदरा, जिला आगरा के रूप में हुई है।
कार छोड़ने आया था मथुरा
जानकारी के अनुसार सुभाष रविवार शाम को मथुरा निवासी रिटायर्ड जीएसटी अधिकारी बच्चू सिंह पुत्र भजनलाल, निवासी ए-75, मोती कुंज, थाना हाईवे की निजी कार चालाता था। जानकारी के अनुसार उन्हें उनकी कार सहित घर छोड़ने आया था। कार घर पर खड़ी करने के बाद उसने मालिक से आग्रह किया कि उसे आगरा जाने के लिए पुराने एआरटीओ ऑफिस तक छोड़ दें। इस पर बच्चू सिंह स्कूटी निकालने घर के अंदर जा रहे थे कि अचानक सुभाष आगे की तरफ गिर गया।

सीसीटीवी में कैद मौत
इसी बीच सुभाष गेट से बाहर निकल रहा था कि अचानक चक्कर खाकर आगे की ओर गिर पड़ा। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सिर्फ सात सेकंड के भीतर वह गिरने के बाद उठ नहीं सका। बच्चू सिंह ने तत्काल उसे उठाया और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में कोहराम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस मौत से मृतक का परिवार गहरे सदमे में है। भाई राकेश का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ था और कभी बीमार नहीं रहा। उसकी असामयिक मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है।

क्षेत्र में शोक की लहर
इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई यह देखकर स्तब्ध है कि एक स्वस्थ व्यक्ति कुछ ही सेकंड में दुनिया छोड़ सकता है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।