Employment Maha Kumbh starts in Lucknow today, CM will inaugurate it, Lucknow, Uttar Pradesh | लखनऊ में आज से रोजगार महाकुंभ, CM करेंगे शुभारंभ: 50 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य, 100 से अधिक कंपनियां शामिल – Lucknow News
राजधानी लखनऊ में युवाओं के लिए बड़ा अवसर बनने जा रहा है। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार से तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस महाकुंभ में देश की नामचीन कंपनियां भाग
.
आठवीं पास से इंजीनियर तक को मिलेगा मौका
सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया कि आठवीं पास से लेकर परास्नातक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग तक पढ़ाई कर चुके युवा इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम में देश-विदेश की 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। तीन मंचों के जरिए युवाओं को उनकी योग्यता और आवश्यकता के अनुसार प्रदेश, देश और विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
ऑन–स्पॉट इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव
महाकुंभ के दौरान कंपनियां ऑन-स्पॉट इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करेंगी। वहीं रोजगार कॉन्क्लेव में विशेषज्ञ युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें प्रदेश की नई औद्योगिक नीतियों, कौशल विकास मॉडल और विकास योजनाओं की झलक दिखेगी।
स्टार्टअप और नवाचार पर विशेष फोकस
आयोजन में स्टार्टअप और नवाचार भी बड़ा आकर्षण होंगे। इसमें डेटा-ड्रिवेन सॉल्यूशंस पर काम करने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई और हार्डवेयर डिजाइन जैसे क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी देंगी। तकनीकी और शोध से जुड़े युवा सीधे स्टार्टअप इकोसिस्टम का हिस्सा बन सकेंगे।
तकनीकी युवाओं के लिए सुनहरा मौका
रोजगार महाकुंभ में खासकर मैकेनिकल इंजीनियर और आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग) पास युवाओं के लिए भी अवसर उपलब्ध होंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि यह आयोजन प्रदेश में रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को नई गति देने वाला साबित होगा।