Husband-wife and son going to a wedding died | शादी में जा रहे पति-पत्नी और बेटे की मौत: सोमवार को होनी थी दुल्हन की विदाई, गांव में मातम पसरा – Pilibhit News


पीलीभीत2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पश्चिम बंगाल के मदनापुर निवासी जहांगीर, उनकी पत्नी फरीदा और दस वर्षीय बेटा जानेसार शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

हादसे में फरीदा और उनका बेटा जानेसार मौके पर ही चल बसे। गंभीर रूप से घायल जहांगीर ने रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना उनके गंतव्य से मात्र दस किलोमीटर पहले हुई। अमरिया क्षेत्र के तुरकुनिया गांव में इमरान की बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं। सोमवार को शादी होनी थी।

शादी का आयोजन संभव नहीं

एक साथ तीन जनाजे पहुंचने से गांव में मातम छा गया। जहां कुछ घंटे पहले शादी की खुशियां थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा है। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे। परिवार अब शादी के आयोजन को लेकर असमंजस में है। परिजनों का कहना है कि बड़ी शादी का आयोजन अब संभव नहीं है। मृतकों के परिजनों के गांव से आने का इंतजार किया जा रहा है।

मृतकों की फाइल फोटो-



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *