Little singer Aryan Babu reached the court of mother Kushmanda | मां कुष्मांडा के दरबार पहुंचे लिटिल सिंगर आर्यन बाबू: अरविंद अकेला कल्लू बोले- बिहार में अब फिल्म सिटी बननी चाहिए – Varanasi News
दुर्गाकुण्ड स्थित माँ कूष्माण्डा दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में लोक संगीत की भक्ति रसधारा पूरी रात प्रवाहमान होती रही। कलाकारों ने देवी गीत, पचरा, झूला जैसे भजनों से मंदिर को गुंजायमान रखा। कार्यक्रम में विख्यात गायक अरविंद अकेला कल्लू और आर्यन बाबू के
.
कल्लू के गीतों पर झूमे श्रद्धालु,भीड़ काबू करने में आयोजकों के झूटे पसीने
विश्व विख्यात लोक गायक अरविंद अकेला कल्लू ने माँ कूष्माण्डा के चरणों मे सुरों की गंगा बहाई। उन्होंने ‘माई मटियो के होखेली त माई होखे ली’, ‘जहिया माई पाव माई अंगना में धईली’, ‘निमिया के दाढ़ मईया’ आदि मनभावक गीतों से भक्तों को माँ की भक्ति में झुमाये रखा। बिहार से आये मशहूर कलाकार आर्यन बाबू ने ‘माई माई के लार’, ‘नजर ना लगे’, ‘ए राजा जी खजनवा दे द’ आदि गीतों की रसधार बहाई।

आइए अब पहले जानते हैं अरविंद अकेला कल्लू ने दैनिक भास्कर से बातचीत में क्या कहा
अरविंद अकेला कल्लू ने कहा – चुनाव राजनीति की बात जहां होती है वहां माहौल गरम-गरम हो जाता है। उन्होंने कहा कि जो अपने लोग रहते हैं उनके लिए हिस्सा ले लेता हूं लेकिन अभी मैं पूरा ध्यान अपने संगीत और फिल्म पर लगाया हूं। उन्होंने कहा कि 5 साल में चुनाव एक ऐसा मौका होता है जहां दिमाग नहीं दिल की सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी श्रोताओं से यह अपील करूंगा कि एक ऐसी सरकार बनाए जो सबकी सुने।

दैनिक भास्कर से भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने बात की।
मैं बनारसी हूं,वोटर लिस्ट में मेरा नाम है
वोटर लिस्ट से नाम कटने के प्रश्न पर उन्होंने कहा – मैं बनारसी हूं इसलिए मेरा नाम वोटर लिस्ट में है मेरे साथ के लोगों ने इस पर बात की थी लेकिन मैंने उसे पर अभी ज्यादा ध्यान नहीं दिया है एक कलाकार सबका होता है जिससे दिल लगे उसका साथ देता हूं।
फिल्म सिटी मिलने से बिहार का विकास होगा
कल्लू ने कहा – यूपी और बिहार में कलाकारों को सब्सीडी मिल रहा लेकिन हम सभी कलाकार चाहते हैं कि बिहार में फिल्म सिटी बने। हमें आने वाले सरकार से यह उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ के जो अन्य कलाकार है वह बिहार के रहते हैं फिल्म सिटी बनने पर उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा वह अपने ही घर में रहकर अच्छी फिल्म तैयार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में अच्छा लोकेशन है वहां फिल्म सिटी मिलेगा तो विकास होगा।

श्रद्धालुओं से भरा रहा मंदिर प्रांगण।
11 वर्ष के आर्यन ने सुनाया 30 मिनट में 10 गीत
बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले आर्यन बाबू एक्टर के साथ गायक भी हैं। वो 5 साल की उम्र से सिंगिंग कर रहे हैं। स्टेज पर गाना गाने के साथ ही वो भोजपुरी फिल्मों के लिए ऑडिशन्स भी देते थे और उन्हें फिल्मों में काम मिला। इस समय आर्यन बाबू लगातार एक से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहे जिसकी वजह से उनका क्रेज बढ़ा है। उन्होंने कहा माता के दरबार में पहली बार आया हूं। मां से यही मांगते हैं कि ऐसी ही अपनी कृपा बनाए रखे। 30 मिनट में आर्यन बाबू ने 10 से अधिक गीत माता के चरणों में समर्पित किया।

आर्यन बाबू ने अपने गीतों से श्रद्धालुओं को झूमाया।
महारानी हार से सजा माँ कूष्माण्डा का दिव्य स्वरूप श्रृंगार
महोत्सव के छठें दिन सोमवार को स्वर्ण महारानी हार से दिव्य स्वरूप सजाया गया। सायंकाल पट बंद होने के उपरांत माँ को पंचामृत स्नान कराया गया, उसके बाद सुर्ख नीली बनारसी साड़ी और मारवाड़ी चुनड़ी ओढ़ाई गयी।

मां का हुआ स्वर्ण श्रृंगार।
इसके बाद कोलकाता से मंगाए गए गुलाब, कमल, रजनीगन्धा, सफेद कठुआ और मुरली की विशेष माला से माँ को सुसज्जित किया गया। इसके बाद माँ को स्वर्ण महारानी हार, कमल पुष्प स्वर्णाहार और अड़हुल के स्वर्ण फूलों से माँ का दिव्य श्रृंगार किया गया।