Samajwadi student leader arrested in extortion case | रंगदारी मामले में समाजवादी छात्र नेता गिरफ्तार: प्रयागराज में ठेकेदार से 5 लाख की मांग, धमकी देने का आरोप – Prayagraj (Allahabad) News
अजय कुमार | प्रयागराज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रयागराज की कर्नलगंज पुलिस ने समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय यादव सिंह सम्राट को गिरफ्तार किया है। उन पर एक ठेकेदार से रंगदारी मांगने का आरोप है।
ठेकेदार शिवम कुमार ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई को रात 8 बजे अजय यादव ने उन्हें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेएन झा हॉस्टल बुलाया। आरोपी ने अपनी कार में बैठकर शिवम को धमकी दी। उसने कहा कि प्रयागराज में ठेकेदारी का काम करना है और जिंदा रहना है तो 5 लाख रुपये देने होंगे।
शिवम ने जब कमाई कम होने की बात कही तो अजय ने उन्हें काम न करने देने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी चल रही है।
कर्नलगंज थाने में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि अजय यादव ने कुछ दिन पहले महाकुंभ में घोटाले का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था।