Big complaint in ration distribution in Saharanpur | सहारनपुर में राशन वितरण में बड़ी शिकायत: कोटेदार पर राशन में हेराफेरी और धमकी का आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग – Saharanpur News
तारिक सिद्दीक़ी| सहारनपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सहारनपुर में राशन वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। नगर निगम वार्ड नंबर 8 के ग्राम ज्ञानागढ़, बिशनपुर, बाबूगढ़ और हसनपुर मजरा दरा कोटतला के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।
कोटेदार मैना देवी (आईडी संख्या 10010228) का राशन वितरण उनके प्रतिनिधि साधूराम द्वारा किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि साधूराम लाभार्थियों से पहले अंगूठा लगवाता है। राशन 4-5 दिन बाद देता है। कई बार राशन खत्म होने का बहाना बनाकर लाभार्थियों को लौटा देता है। प्रति कार्ड तय यूनिट से कम राशन दिया जाता है।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, साधूराम शिकायत करने वालों को कार्ड कटवाने की धमकी देता है। वह उच्च अधिकारियों से सांठगांठ होने का दावा करता है। साधूराम के पुत्र मनोज कुमार का भी राशन डिपो है। उसका व्यवहार भी लाभार्थियों के प्रति ठीक नहीं है। दोनों के खिलाफ कई बार मौखिक शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मामराज, रामनान्य, आनंद, पात्लुराम सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि दोनों डिपो धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक धरना-प्रदर्शन करेंगे।