Counseling postponed in Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth | महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में काउंसलिंग स्थगित: हरिश्चंद्र में BSC BIO में एडमिशन की अंतिम लिस्ट जारी – Varanasi News
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने 26 व 27 अगस्त को डिप्लोमा इन कर्मकांड की होने वाली काउंसिलिंग अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी है। विद्यापीठ की कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि कुछ कारणों से यह निर्णय लिया गया है।काउंसिलिंग की नई डेटलाइन
.
24 घंटे ऑन रहेंगे CC कैमरे
काशी विद्यापीठ प्रशासन ने अपने कैंपस में लगे सभी सीसी कैमरों को इनवर्टर से जोड़ने का निर्णय लिया है। कुलानुशासक प्रोफेसर केके सिंह ने बताया कि बिजली जाने पर परिसर की गतिविधियां सीसी कैमरे पर नहीं दिखती थी। इसका कुछ अराजक तत्व गलत फायदा उठा रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अब सभी सीसी कैमरे, डीवीआर इनवर्टर से जोड़ा जा रहा है ताकि बिजली जाने पर भी सीसी कैमरे निर्बाध काम कर सके।
BSC BIO में एडमिशन की अंतिम लिस्ट जारी
हरिश्चंद्र पीजी कालेज प्रशासन ने BSC BIO में दाखिले की अंतिम सूची जारी कर दी है। एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 28 अगस्त को होगी। प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने बताया कि छात्र छात्राओं की रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12 बजे तक रहेगा। तय समय के बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी।
NCC–NSS वालों को एडमिशन में मिले वरियता
हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन ‘सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप से मुलाकात की। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में NCC-NSS के विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में छात्रनेता शिवम् पटेल, आकाश, विशाल, अतुल, चंद्र प्रकाश, राम लखन और कृपेश सहित अन्य छात्र शामिल थे।